IND vs AUS: बारिश में धुला पहले दिन का खेल, जानें दूसरे दिन कैसा रहेगा गाबा का मौसम?

IND VS AUS Gabba Test: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. आइए जानते हैं कि दूसरे दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND VS AUS Gabba Test: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. आइए जानते हैं कि दूसरे दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS AUS GABBA TEST

IND VS AUS GABBA TEST

IND VS AUS Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी. लेकिन, बारिश ने इस मैच के पहले दिन को बुरी तरह प्रभावित किया और कुल 13.2 ओवर ही फेंके जा सके. ऐसे में अब फैंस को चिंता है कि कहीं दूसरे दिन भी इसी तरह बारिश मैच का मजा किरकिरा ना करे. तो आइए आपको बताते हैं कि डे-2 पर मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

Advertisment

पहले दिन हुआ सिर्फ 13.2 ओवर का खेल

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.  बल्लेबाजी करने पहले ऑस्ट्रेलिया उतरी. बारिश के कारण खेल के दिन को जल्द ही खत्म कर दिया गया, क्योंकि गाबा स्टेडियम में काफी ज्यादा पानी भर रहा था, जिससे मैच शुरू होने की उम्मीद कम ही थी. आपको बता दें, पहले दिन सिर्फ 28/0 रन ही बन सके, क्योंकि 13.2 ओवर का खेल हुआ.

कैसा रहेगा दूसरे दिन मौसम का हाल?

14 दिसंबर से शुरू हुए गाबा टेस्ट मैच का दूसरा दिन 15 दिसंबर को होगा. गाबा में दूसरे दिन भी बारिश की काफी अधिक संभावना जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 15 दिसंबर को यानी गाबा टेस्ट के दूसरे दिन 46% बारिश के चांसेस हैं. वहीं 99% बादल रहने की संभावना है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि गाबा टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से बारिश में धुल सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, जानें किनके नाम हैं शामिल

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल

ind-vs-aus IND vs AUS Gabba Test भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट
      
Advertisment