IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा ड्रॉ पर खत्म हो गया है. हालांकि 5 वें दिन मैच में परिणाम आने की उम्मीद जगी थी लेकिन बारिश ने एक बार फिर खलल डाला और फिर मैच को ड्रॉ के रुप में समाप्त घोषित किया गया. बता दें कि भारत को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में 54 ओवर में 275 का लक्ष्य मिला था. बारिश आने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए थे. लंबे इंतजार के बाद बारिश नहीं रुकी तो अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया.
गेंदबाजों ने कराई थी वापसी
चौथे दिन तक ड्रॉ तक जा रहा ये टेस्ट 5 वें दिन काफी रोमांचक हो गया था और परिणाम आने की उम्मीद बढ़ गई है. दोनों ही टीमों परिणाम के लिए गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया तेज रन बनाने के लिए गई लेकिन जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और सिराज की तूफानी तिकड़ी के सामने 89 पर 7 विकेट गंवा दिए. इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी. गेंदबाजो एक बार फिर भारत को इस मैच में वापसी का मौका दिया था.
भारत को मिला था 275 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 89 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी और भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य 54 ओवर में दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी. भारत ने बिना विकेट के 8 रन बना लिए थे और तभी बारिश आ गई जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित किया गया.
ऐसा रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए थे. बुमराह ने 6 विकेट लिए थे. भारत की पहली पारी केएल राहुल की 84, रवींद्र जडेजा के 77 और आकाशदीप की 31 रन के दम पर 260 पर सिमटी थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. भारत बिना विकेट के 8 रन बना चुका था उस समय बारिश आ गई और इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- R Ashwin retires: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास