/newsnation/media/media_files/2024/12/17/dg1jnadgx9p9pAlql3fQ.jpg)
IND vs AUS
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत बहुत खराब है. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बोर्ड पर लगाए थे, वहीं भारतीय टीम ने चौथे दिन के खत्म होने से पहले 252/9 रन का स्कोर बनाया. लेकिन, अच्छी बात ये रही की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया है.
बुमराह और आकाशदीप ने फॉलोऑन से बचाया
गाबा टेस्ट मैच में भारत के ऊपर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने टीम इंडिया की इज्जत बचाई और फॉलोऑन खेलने से बचाया. असल में, खराब शुरुआत से उबरकर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच पार्टनरशिप हुई.
😭😭😭 pic.twitter.com/sQ6KzqE9sC
— soo washed (@anubhav__tweets) December 17, 2024
मगर, केएल राहुल 84(139) और जडेजा 77(123) रन की पारी खेलकर आउट हो गए. जड्डू के आउट होने के बाद भारतीय टीम को डर था कि अगर ऑस्ट्रेलिया के पास 200 से अधिक रन की बढ़त रहती है, तो भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ सकता है. मगर, बुमराह और आकाशदीप ने इसे बचाया और 39 रनों की पार्टनरशिप की. यकीनन ये पार्टनरशिप भारतीय टीम के लिए काफी खास है, क्योंकि इसने फॉलोऑन से बचाया.
Stumps on Day 4 in Brisbane!
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
A fighting day with the bat 👏👏#TeamIndia move to 252/9, trail by 193 runs
A gripping Day 5 of Test cricket awaits tomorrow
Scorecard - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvINDpic.twitter.com/QxCJkN3RR8
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था 445 का स्कोर
गाबा टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 445 रन बना दिए, जिसमें स्टीव स्मिथ (101) और ट्रेविस हेड (152) रनों की शतकीय पारी अहम रही. इन दोनों शतकवीरों का विकेट भी जसप्रीत बुमराह ने चटकाया और उनकी तूफानी बल्लेबाजी पर विराम लगाया.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारतीय क्रिकेट टीम : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप