IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच ऐसी स्थिति में है जहां से दोनों ही टीमें जीत सकती हैं. बात भारत की करें तो मैच के शुरआती 4 दिन बैक सीट पर रहने के बाद 5 वें दिन फ्रंट सीट पर आ गया है और टीम इंडिया को मैच में जीतने की सुंगध नजर आने लगी है जिसकी वजह गेंदबाजी रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ के लिए न जाकर मैच में परिणाम के लिए गई और तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन शीर्ष क्रम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने झकझोर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 89 पर 7 विकेट गंवाकर अपनी पारी घोषित की. भारत के लिए 3 विकेट जसप्रीत बुमराह और सिराज-आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले. इन गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
भारत को मिला इतने रन का लक्ष्य
89 पर 7 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 54 ओवर में 275 रन का लक्ष्य दिया. बता दें कि पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त मिली थी. भारत को इस मैच में गेंदबाज फिर से वापस लेकर आए हैं.
260 पर सिमटी भारत
भारतीय की पहली पारी 260 पर सिमटी थी आखिरी विकेट के रुप में आकाशदीप 31 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत के लिए केएल राहुल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4, स्टॉर्क ने 3, हेजलवुड, लायन, हेड ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे और 185 रन की लीड ली थी.
ये भी पढ़ें- SA vs PAK: सईम अयूब का शतक, सलमान आगा का ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने बदल दिया कप्तान, 32 साल के इस मैच विनर को मिली वनडे और टी 20 की कमान
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी क्यों नहीं चल रहा है रोहित शर्मा का बल्ला? दिग्गज ने दिया जवाब