IPL 2025: GT और SRH को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ियों पर लग सकता है बैन, LIVE मैच में की गलत हरकत

IPL 2025: आईपीएल में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में तीखी नोकझोंक हुई है. इसके बाद उनपर आईसीसी एक्शन ले सकती है.

IPL 2025: आईपीएल में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में तीखी नोकझोंक हुई है. इसके बाद उनपर आईसीसी एक्शन ले सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS AUS SIRAJ HEAD

IND vs AUS: इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. हाल ही में एडिलेड टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद आईसीसी 2 खिलाड़ियों पर बैन लगा सकती है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विस्फोटक कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. तो आइए इस पूरे मामले के बारे में आपको बताते हैं...

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. ये घटना 82वें ओवर में हुई थी, जब सिराज ने हेड को आउट करने के बाद स्टैंड की ओर आक्रामक तरीके से इशारा करते हुए हेड को विदाई दी थी. मगर, ये विदाई हेड को कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने भी सिराज से कुछ कहा और फिर मैदान से बाहर चले गए. उस वक्त तो ऐसा लगा कि ये मामला मैदान पर ही खत्म हो गया, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा नहीं है.

सिराज और हेड ने दी प्रतिक्रिया

मैदान पर हुई इस नोकझोंक के बाद मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों ने ही अपना-अपना पक्ष रखा है. दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने मजाक में उनसे कहा था कि 'अच्छी बॉलिंग' शायद उन्होंने कुछ और सुना और मुझे जाने का इशारा किया. मेरी भी प्रतिक्रिया थी, लेकिन मैं इस बार में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.

लेकिन, फिर मोहम्मद सिराज ने हेड के इस बयान को झूठा करार दिया. सिराज ने कहा, मैंने सेलिब्रेशन किया था, लेकिन कुछ भी कहा नहीं था. मगर, मैंने ऐसा सुना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था, लेकिन वो झूठ है, क्योंकि ऐसा तो कहीं से भी नहीं दिख रहा था.

ICC लेगी एक्शन

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक पर आईसीसी एक्शन लेने के मूड में दिख रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिराज और दोनों को मैदान पर हुई गर्मागर्मी के लिए अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, उनपरक बैन लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस तरह की घटनाओं के लिए आईसीसी छोटी-मोटी सजा ही देता है.

IPL 2025 में आईपीएल में दिखेंगे ये स्टार्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने मोहम्मद सिराज को रिलीज किया था और नीलामी में वह इस खिलाड़ी को वापस नहीं खरीद पाई. बल्कि गुजरात टायटंस ने सिराज को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. वहीं, ट्रेविस हेड की बात करें, तो वह सनराइजर्स हैदराबाद का ही हिस्सा होंगे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: Cheerleader Salary in IPL: आईपीएल में चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है? जानकर चौंक जाएंगे आप

sports news in hindi ind-vs-aus Mohammed Siraj
      
Advertisment