/newsnation/media/media_files/2024/11/23/sMQRj8cCBtMLJ74i1qQ3.jpg)
Hardik Pandya (Image- Social Media)
Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है लेकिन उसके ठीक पहले शुरु हुई घरेलू क्रिकेट की टी 20 फॉर्मेट में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के बड़े क्रिकेटर्स धूम मचा रहे हैं. श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा ने जहां ने तूफानी शतक लगाया है वहीं हार्दिक पांड्या ने एक धुआंधार पारी खेलते हुए असंभव जीत अपनी टीम को दिला दी है.
हार्दिक ने खेली तूफानी पारी
हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद कोई घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में वे बड़ौदा की तरफ से खेल रहे हैं. गुजरात के साथ खेले गए मैच में हार्दिक ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. बड़ौदा को आखिरी 16 गेंद में जीत के लिए 39 रन चाहिए थे. हार्दिक ने लगातार छक्के और चौके बरसाते हुए टीम 3 गेंद पहले ही जीत दिला दी. हार्दिक ने 35 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
THE SIX HITTING OF HARDIK PANDYA. 🥶 pic.twitter.com/NeomI5KahR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
THE CRAZE FOR HARDIK PANDYA AT INDORE. 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
- The MVP of finishing, Hardik. pic.twitter.com/vfNL64d5b9
मैच पर एक नजर
गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे. आर्या देसाई ने 52 गेंद पर 3 छक्के और 9 चौके लगाते हुए सर्वाधिक 78 रन बनाए थे. बड़ौदा ने हार्दिक के नाबाद 74 और शिवालिक शर्मा के 64 रन की मदद से लक्ष्य 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडिंयस के लिए राहत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को रिटेन किया था. जसप्रीत जहां ऑस्ट्रेलिया में कहर ढा रहे हैं. वहीं तिलक वर्मा ने टी 20 में लगातार 3 शतक लगा दिया है. अब हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने ये साबित कर दिया है कि पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार बड़ा खतरा बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर की हुई KKR में वापसी, टीम ने इतने करोड़ में खरीद चौंकाया
ये भी पढ़ें-Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने Live मैच में मिचेल स्टार्क को दे दी ये नसीहत, शरमा गया कंगारू गेंदबाज