Gautam Gambhir: 'वे होते कौन हैं हम पर सवाल उठाने वाले', गौतम गंभीर ने गुस्से में दिग्गज क्रिकेटर की लगा दी क्लास

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की लंबी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकल गई है. दौरे से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिग्गज क्रिकेटर को निशाने पर लिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir (Image- Social Media)

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मिशन यानी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया निकल चुकी है. इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट खेले जाने हैं. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया निकलने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर को जमकर लताड़ लगाई. 

Advertisment

इस दिग्गज क्रिकेटर पर भड़के गंभीर 

प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग पर भड़क गए. दरअसल, पोटिंग ने विराट कोहली पर बयान देते हुए कह था कि उन्होंने पिछले 4-5 साल में टेस्ट में 2 या 3 शतक ही बनाए हैं. ये भारतीय टीम और विराट के लिए चिंता का विषय है. इसी से संबंधित सवला पर गंभीर पोंटिंग पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि, रिकी पोंटिंग भारतीय क्रिकेट पर बोलने वाले कौन होते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. मुझे विराट और रोहित की फॉर्म से कोई समस्या नहीं है. 

बुमराह और राहुल पर भी बयान

गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में बुमराह और राहुल पर भी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि, अगर पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्थ नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. केएल राहुल पर हुए सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर मीडिल ऑर्डर या फिर छठे नंबर बैटिंग कर सकते हैं. वनडे में उन्होंने विकेटकीपिंग भी की है. ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरी टीम के पास नहीं है. राहुल रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करेंगे या फिर नहीं इसका निर्णय हम टेस्ट के पहले करेंगे. 

गंभीर के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार के बाद बीसीसीआई मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ लगभग 6 घंटे की लंबी बैठक की थी. उस बैठक में ये निष्कर्ष निकाला गया कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा तो फिर गंभीर को टेस्ट की कोचिंग से हटाया जाा सकता है. वे सिर्फ वनडे और टी 20 में कोच होंगे. टेस्ट की कोचिंग वीवीएस लक्ष्मण को दी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: केएल राहुल करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: ओवररेटेड हैं ये 3 खिलाड़ी, जिन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज भी मिलना मुश्किल!

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिकेंगे ये 3 युवा खिलाड़ी, जिनके नाम भी नहीं जानते होंगे आप!

gautam gambhir news in hindi Border Gavaskar Trophy cricket news in hindi ricky ponting gautam gambhir Virat Kohli
      
Advertisment