IND vs ENG: अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके रवींद्र जडेजा, सिर्फ इतने रन से रह गए दूर, ऐसे हुए आउट
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
बिहार में संभावित बाढ़ के मद्देनजर अतिसंवेदनशील तटबंधों की निगरानी, 'श्रमिक' तैनात
उत्तराखंड : सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले - 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
नोएडा : अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी
राम बनाम रावण की अमर कहानी 'रामायण' का हिस्सा बनने पर गर्व है : सनी देओल
दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'
ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो
कौन है AI डॉल Habubu? जो बिग बॉस 19 के घर में बनेगी कंटेस्टेंट

IND vs AUS: दुनिया के सामने शर्मिंदा हुई ऑस्ट्रेलिया, डे-नाइट मैच में खुल गई तैयारियों की सारी पोल

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान बिजली जाने की घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान बिजली जाने की घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 2nd Test

दुनिया के सामने शर्मिंदा हुई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ही मजेदार नजारा देखने को मिला जब एडिलेड ओवल मैदान में एक नहीं बल्कि दो बार बिजली जाने से खेल को रोका गया. हालांकि दोनों मौकों पर चंद सेकेंडों में ही बिजली वापस आ गई थी. जैसे ही लाइट गई, फैंस ने अपने-अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर इस घटना को यादगार बनाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisment

दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर की है. जब हर्षित राणा बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद डाले जाने के बाद अचानक मैदान पर अंधेरा छा गया, लेकिन कुछ ही देर में लाइट वापस आ गई. अभी हर्षित ने दो गेंद ही फेंकी थीं, तभी मैदान में दोबारा लाइट चली गई. हर्षित राणा इससे नाखुश दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक एक बड़ा खेल माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के विश्व स्तरीय मैदान हैं, इसलिए वहां लाइट जाने जैसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लोग ट्रोल कर रहे हैं.  

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक का शिकार बने. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए. फिर गिल भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल साबित हुए. रोहित 3 और कोहली 7 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत ने 21 रनों का योगदान दिया, लेकिन आखिरी में नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया. नीतीश ने कठिन परिस्थितियों में 42 रन की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम 180 रनों पर ही सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. खव्जा 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मार्नस लबुशेन अभी 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. कंगारू टीम अब भी पहली पारी में 94 रनों से पीछे है. 

cricket news in hindi ind-vs-aus ind vs aus 2nd test IND vs AUS Adelaide Test
      
Advertisment