/newsnation/media/media_files/iWxK1H6Nxf8EEAHFFRRg.jpg)
Ehsan khan become first bowler to take 100 t20i wickets for hong kong
Ehsan Khan: हांगकांग के स्टार स्पिनर एहसान खान ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने T20I क्रिकेट में एक माइलस्टोन हासिल किया है. जी हां, उन्होंने 100 टी-20 आई विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह हांगकांग के लिए 100 टी-20 विकेट लेने वाले पहले व एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं. एहसान खान का नाम उन गेंदबाजों में शुमार है, जिन्होंने कई बड़े-बड़े दिग्गजों के विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
एहसान खान ने हासिल किया माइलस्टोन
हांगकांग के ऑफ स्पिन एहसान खान उन खिलाड़ियों से हैं, जिनपर सभी की नजरें रहती हैं. एहसान ने सोमवार को मलेशिया ट्राई नेशन टी20 कप में मलेशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक माइलस्टोन हासिल किया. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इसी के साथ एहसान के 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे हो गए हैं. इसी के साथ हांगकांग के लिए 100 टी-20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले उनकी टीम का कोई भी गेंदबाज आज तक ये मुकाम हासिल नहीं कर सका था.
💥 Ehsan Khan is turning the game around here ! Two quick wickets from the off-spinner and HK have derailed 🇰🇼 Kuwait's momentum
— Malaysia Cricket (@MalaysiaCricket) August 24, 2024
🇰🇼 75/4 (10.3); in pursuit of 145
📺 https://t.co/lSqUpyuAvi#KUWvsHK#KCCT20Ipic.twitter.com/fbs5bhu10g
रोहित और धोनी का ले चुके हैं विकेट
एहसान खान ने 100 विकेटों के सफर में कई बड़े विकेट लिए हैं. आपको बता दें, 2018 एशिया कप के दौरान जब भारत और हांगकांग का आमना-सामना हुआ था, तब यही एहसान खान थे, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई थी. हालांकि, उस मैच को भारत ने 26 रनों से जीतकर अपने नाम किया था.
भारतीय दिग्गजों के अलावा कई पाकिस्तानी स्टार्स को भी एहसान चलता कर चुके हैं. एशिया कप 2022 में उन्होंने पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में बाबर आजम और फखर जमान का विकेट लिया था.
ये भी पढ़ें: Spain World Record: स्पेन क्रिकेट टीम बनी T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, जानें किस नंबर पर है भारत
ये भी पढ़ें: Rinku Singh: 'तुम छोटे हो...' रिंकू सिंह का खुलासा, रोहित शर्मा ने दिलासा देते हुए कह दी थी ये बात