Advertisment

Dale Steyn Announcement: डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, पोस्ट कर लिखी दिल छूने वाली बात

Dale Steyn Announcement: सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच और दिग्गज पेसर डेल स्टेन ने आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
डेल स्टेन srh

Dale Steyn Announcement

Advertisment

Dale Steyn Announcement: आईपीएल 2025 से पहले साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने घोषणा कर दी है कि वह अपकमिंग सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा नहीं रहेंगे. उन्होंने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दी है. हालांकि, साथ ही डेल स्टेन ने ये भी बताया है कि वह आईपीएल में बतौर बॉलिंग कोच काम नहीं करेंगे, लेकिन SA20 लीग में वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप में हिस्सा लेंगे.

डेल स्टेन ने किया ऐलान

डेल स्टेन अब आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने बीती रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- क्रिकेट एनाउंसमेंट. आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में मेरे कुछ सालों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत शुक्रिया, बदकिस्मती से मैं आईपीएल 2025 के लिए नहीं लौटूंगा. हालांकि, मैं यहां साउथ अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा. यहां SA20 में 2 बार के विजेता, आइए इसे लगातार 3 बार बनाने का प्रयास करते हैं.

2022 में बने थे बॉलिंग कोच

डेल स्टेन 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. पहले वह बतौर प्लेयर इस लीग में हिस्सा लेते थे. वहीं, फिर बढ़ते वक्त के साथ उन्होंने कोचिंग करियर की शुरुआत की. 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेल स्टेन को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया था. उनके कार्यकाल में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, पिछले सीजन भी खबरें आई थीं कि दिग्गज गेंदबाज अपने बॉलिंग कोच के पद को छोड़ना चाहता था. मगर, फ्रेंचाइजी के कहने पर वह पद पर बने रहे. 

डेल स्टेन का करियर

डेल स्टेन ने डेल स्टेन ने आईपीएल में कुल 93 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.86 के औसत से 97 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 आई मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 439, 196 और 64 विकेट अपने नाम दर्ज किए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान पैट कमिंस नहीं इस विस्फोटक बल्लेबाज को 23 करोड़ में रिटेन करेगी सनराइजर्स हैदराबाद!

cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025 Dale Steyn Announcement
Advertisment
Advertisment
Advertisment