Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब हफ्ते भर का वक्त बचा है और सभी बोर्ड्स ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है. लेकिन पिछले कुछ वक्त में कई टीमों में से तेज गेंदबाज टीम से बाहर हुए हैं. जी हां, बाहर होने वाले गेंदबाजों की गिनती बढ़ती ही जा रही है और अब तक कुल 8 तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. तो आइए आपको उन तेज गेंदबाजों के बाहर होने के नाम और कारणों के बारे में बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में आई दर्द की समस्या की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने हर्षित राणा को साथ जोड़ा है.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंबाज और कप्तान पैट कमिंस भी इंजरी के चलते टूर्नामेंट मिस करने वाले हैं. उन्हें एंकल में इंजरी है, जिसके चलते वह स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखेंगे.
जोश हेजलवुड
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी हिप इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्सनल कारणों के चलते ICC इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. यानि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे.
रीस टॉपली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली भी चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले पेसर्स की लिस्ट में शामिल हैं. घुटने में लगी चोट के कारण वह इस इवेंट में हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
गेराल्ड कोएट्जी
तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही ट्राई सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना भी मुश्किल है. हेमस्ट्रिंग के चलते वह एक्शन से बाहर हैं.
एनरिक नॉर्टजे
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे भी Champions Trophy 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. नॉर्टजे पीठ की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Net Worth: कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई