IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI की रडार पर रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा, बोर्ड जल्द ले सकता है कड़ा फैसला

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-0 से हार के बाद बीसीसीआई सख्त है. बोर्ड जल्द ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा पर कड़ा फैसला ले सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli R Ashwin and Ravindra Jadeja

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI की रडार पर रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा (X)

IND vs NZ:  भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. ये पहला मौका है जब टीम इंडिया अपने घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लिन स्विप हुई है. वहीं न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराया है. 2012 के बाद भारत घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा है. इस सीरीज में भारत की विश्व प्रसिद्ध बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम के हार की सबसे बड़ी वजह रही. इस बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की तरफ से जो खबरें आई हैं वो रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा के करियर को प्रभावित कर सकती हैं.

Advertisment

बीसीसीआई ले सकती है कड़ा फैसला

पीटीआई के मुताबिक न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार को बीसीसीआई पचा नहीं पा रहा है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ जल्द ही कड़ा फैसला लिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बीसीसीआई मैनेजमेंट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और टीम के 4 सीनियर खिलाड़ियों रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा के बीच बैठक हो सकती है जिसमें इन खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला आ सकता है.

इस सीरीज का इंतजार

भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है. 5 टेस्ट मैचों की ये बॉर्डर गावस्कर सीरीज WTC फाइनल के लिए काफी अहम है. अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है और टीम सीरीज में जीत हासिल करती है तब शायद बोर्ड कोई एक्शन लेता हुआ न दिखे. लेकिन अगर भारत का प्रदर्शन इस दौरे पर भी निराशाजनक रहा तो रिपोर्ट के मुताबिक 4 में से कम से कम 2 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. बोर्ड अगली WTC साईकिल के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. जो दो खिलाड़ी ड्रॉप किए जा सकते हैं वे रोहित शर्मा और आर अश्विन हो सकते हैं. बता दें कि रोहित 37 और अश्विन 38 साल के हो चुके है. 

कैसा रहा प्रदर्शन?

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित और विराट का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. रोहित और विराट 3 टेस्ट की 6 पारियां खेलने के बाद भी 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके. वहीं जडेजा गेंद से तो प्रभावी रहे लेकिन बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं दिखा सके. आर अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से ही प्रभाव नहीं छोड़ पाए. स्पिन ट्रैक के बावजूद अश्विन 3 टेस्ट की 6 पारियों में 9 विकेट ही ले पाए. वहीं जडेजा 3 टेस्ट की 6 पारियों में 16 विकेट लिए थे लेकिन बल्ले से काफी निराश किया. सीनियर खिलाड़ियों की असफलता की वजह से ही भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों पर बोर्ड अब सख्त हुआ है. 

ये भी पढ़ें-  Ipl 2025 Mega Auction: IPL 2025 में SRH इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है RTM का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: रोहित और गंभीर की वजह से हारा भारत, टीम इंडिया के दिग्गज ने कप्तान और कोच पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK

Rohit Sharma cricket news in hindi R Ashwin ind-vs-nz Virat Kohli bcci Ravindra Jadeja
      
Advertisment