BCCI Guidelines: खिलाड़ियों की बीवियों को लगा झटका, पति के साथ रहने के लिए बने नए नियम

BCCI Guidelines For Family: बीसीसीआई का 10 सूत्रीय एजेंडा सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स की बीवियों को लेकर भी नियम में बदलाव किया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma virat kohli wifes

BCCI Guidelines For Family

BCCI Guidelines For Family: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही खबरें आ रही थीं की बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाने वाला है और परिवार के ट्रैवल करने के लिए भी नियम बदले जा सकते हैं. अब इसी कड़ी में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों में बोर्ड की ओर से 10 सूत्रीय एजेंडे की बात हो रही है, जिसे भले ही अभी तक बोर्ड ने ऑफिशियल जारी ना किया हो, लेकिन वह इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

परिवारों के साथ अलग से ट्रैवल करना

सभी खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे मैच और प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम के साथ यात्रा करें. डिसिप्लिन और टीम के अंदर खिलाड़ियों में एकजुटता बनाए रखने के लिए परिवारों के साथ अलग से साथ अलग ट्रैवल करने की सलाह नहीं दी जाती है. लेकिन, अगर कोई अपवाद, यदि कोई हो, तो मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष द्वारा प्री अप्रूवड होना चाहिए.

खिलाड़ियों के परिवारों के ट्रैवल करने के नियम

बीसीसीआई परिवार के लिए ट्रैवल प्लान में बदलाव करने के बारे में पिछले काफी वक्त से सोच रही थी, जिसकी खबर रिपोर्ट्स के हवाले से हर तरफ है. सामने आए बदले हुए नियमों के अनुसार, परिवार के लिए जो ट्रैवल प्लान में बदलाव किए गए हैं, वो खिलाड़ियों की भलाई और टीम कमिटमेंट्स के बीच संतुलन बनाने के लिए बनाई गई है.

एलिजिबिलिटी: 45 दिनों के विदेशी दौरों के दौरान किसी भी खिलाड़ी की फैमिली, वाइफ और उसके बच्चे 2 हफ्तों के लिए ही साथ रह सकते हैं.

प्रोविजन: खिलाड़ियों के परिवारों के आने पर सिर्फ उनके रहने का खर्च बीसीसीआई उठाएगा, लेकिन इसके अतिरिक्त सारे ही खर्च खिलाड़ियों को खुद ही उठाने होंगे.

कॉर्डिनेशन: कोच, कप्तान और जीएम संचालन द्वारा सहमत तारीखों के दौरान ही परिवारों को ट्रैवल करने की अनुमति दी जाएगी.

अपवाद: इस नीति से किसी भी डिविजन को कोच, कप्तान और जीएम संचालन द्वारा पहले से तय किया जाना चाहिए. जो विजिटर्स टूर के दौरान एडिशनल एक्सपेंसेस आएंंगे उनका खर्च बीसीसीआई नहीं उठाएगी.

आपको बता दें, भारतीय टीम कई बैच में विदेशी दौरों के लिए रवाना होती हैं, लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा उठाए जाने वाले इस कदम के बाद खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाएंगे और उन्हें साथ में ही ट्रैवल करना होगा.

ये भी पढ़ें: BCCI New Guidelines: बोर्ड अब बर्दाश्त नहीं करेगा खिलाड़ियों की मनमानी, जारी की 10 प्वॉइंट्स की डिसिप्लिनरी गाइडलाइंस

BCCI Guidelines For Family cricket news in hindi sports news in hindi bcci
      
Advertisment