Team India Announce For Women's T20 World Cup 2024: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है और स्मृति मंधाना को उपकप्तान चुना गया है. बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम से उनकी पहली ट्रॉफी की उम्मीद रहेगी.
2 चोटिल खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
बीसीसीआई ने मंगलवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. साथ ही 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है. इसमें से 3 प्लेयर्स टीम के साथ यात्रा करेंगे और 2 स्टैंड बाय रहेंगे, जिन्हें किसी प्लेयर के चोटिल होने पर यूएई भेजा जा सकता है.
हालांकि, बीसीसीआई ने जो टीम चुनी है, उसमें से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस वक्त चोटिल हैं. इसमें विकेटकीप-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और गेंदबाज गोयंका पाटिल शामिल हैं. यदि ये दोनों खिलाड़ी 100% फिट होकर फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाती हैं, तो रिजर्व प्लेयर्स में से 2 खिलाड़ियों को मेन स्क्वाड में शामिल किया जाएगा.
बताते चलें, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहले बांग्लादेश में होने वाला था. मगर राजनीतिक तनाव के कारण आईसीसी ने टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में करवाने का फैसला किया है.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन-ट्रेवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
4 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 4 अक्टूबर को खेलेगी.वहीं, मोस्ट अवेटेड भारत बनाम पाकिस्तान मैच 6 अक्टूबर को होगा. 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
इससे पहले टीम इंडिया 2 प्रैक्टिस मैचों में वेस्टइंडीज से 29 सितंबर को और 1 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से भारत को मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 KL Rahul: केएल राहुल के बाद कौन बनेगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान? रेस में 2 खिलाड़ी आगे