BCCI ने केएल राहुल का किया डिमोशन, अब जूनियर की कप्तानी में इस छोटी के लिए खेलना पड़ेगा

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केएल राहुल को लेकर ऐसा फैसला लिया है जो उनके कद के मुताबिक नहीं है और इसे उनके डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul

KL Rahul (X)

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. ये हार भारत के लिए बेहद शर्मनाक है. 2000 के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया क्लिन स्विप का शिकार हुई है. वहीं 2012 के बाद पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीसीई कड़े और सख्त फैसले लेने के मूड में है. बोर्ड ने पहला फैसला केएल राहुल को लेकर लिया है.

Advertisment

जूनियर टीम के  लिए खेलेंगे राहुल

केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बेंगलोर में खेले गए पहले टेस्ट में वे फ्लॉप रहे थे जिसके बाद उन्हें आखिरी 2 टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. अब बीसीसीआई ने राहुल को लेकर एक अहम फैसला लिया है. बोर्ड केएल राहुल के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंडिया ए स्कवॉड में एड कर दिया है. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. बता दें कि इस इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं.

क्यों लिया गया ये फैसला?

सरफराज खान की असफलता ने भारत की प्लेइंग XI में एक बार फिर से राहुल के लिए संभावना जगा दी है. ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है. ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बीसीसीआई के साथ मिलकर ये फैसला लिया है कि राहुल को इंडिया स्कवॉड में जोड़ दिया जाए ताकि वे वहां खेल कर फॉर्म में वापसी का प्रयास करें और वहां के पिच के मुताबिक खुद को ढाल सकें. इसका फायदा राहुल और टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिल सकता है.

बोर्ड ये फैसला भी ले सकता है

पीटीआई के मुताबिक न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार के बाद बीसीसीआई टीम के सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ जल्द कड़ा फैसला ले सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही बीसीसीआई मैनेजमेंट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और टीम के 4 सीनियर खिलाड़ियों रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा के बीच बैठक हो सकती है. इसमें इन खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला आ सकता है. अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं रहा को इन खिलाड़ियों में 2 संभवत: रोहित और अश्विन को टेस्ट टीम से ड्ऱॉप किया जा सकता है.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH के इन 3 पूर्व कप्तानों के लिए RCB और CSK के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर के अलावा पिछले सीजन शतक लगाने वाले इन 3 खिलाड़ियों को भी नहीं मिली रिटेंशन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

Border Gavaskar Trophy cricket news in hindi kl-rahul-news kl-rahul bcci
      
Advertisment