Baroda Created History: हार्दिक पांड्या की टीम ने रचा इतिहास, 20 ओवर में बना दिया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

Baroda Cricket Team Created History Against Sikkim: बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सैय्यद मुश्ताक अली में कमाल का प्रदर्शन करते हउए इतिहास रच दिया है. टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में थी.

Baroda Cricket Team Created History Against Sikkim: बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सैय्यद मुश्ताक अली में कमाल का प्रदर्शन करते हउए इतिहास रच दिया है. टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Baroda-SMAT-Hardik-Pandya record

Baroda Cricket Team Created History Against Sikkim

Baroda Cricket Team Created History Against Sikkim: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज इतिहास रचा गया है. बड़ौदा क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने वडोदरा ने 20 ओवर में 349-5 रन डाले. ये ना केवल भारत बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बन गया है.

वडोदरा ने रचा इतिहास

Advertisment

सिक्किम के साथ खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पूरी टीम ने मिलकर अपने कप्तान क्रुणाल पांड्या के इस फैसले को सही साबित किया. क्रुणाल की कप्तानी में खेलते हुए बड़ौदा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 349/5 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया.

इस स्कोर तक पहुंचने में भानु पुनिया का सबसे अहम योगदान रहा, जिन्होंने 51 गेंदों पर 15 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 134 रन की पारी खेली. भानु के अलावा अभिमन्यू सिंह, शिवालिक शर्मा और वी सोलंकी ने अर्धशतक लगाए. इस तरह वडोदरा ने 5 विकेट खोकर 349 रन बना डाले. हालांकि, सबसे बड़े स्कोर वाले मैच में हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं थे. उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या टीम की कमान संभाल रहे थे.

वडोदरा ने तोड़ा जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज था, जिसने इस साल की शुरुआत में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन बनाए थे. 2023 में नेपाल ने मंगोलिया को हराकर 20 ओवर में 314/3 रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 रन बनाए. 250+ स्कोर क्रिकेट के विकास के साथ एक आदर्श बन गया है. टी20 क्रिकेट में शीर्ष पांच स्कोर में से चार इसी साल आए. लेकिन, अब बड़ौदा ने इन सबसे आगे निकलते हुए 349/5 रन बोर्ड पर लगाए और टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोरबना दिया.

पारी में लगे 37 छक्के

सिक्किम के गेंदबाज आज का दिन कभी याद नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि वडोदरा के बल्लेबाजों ने उन्हें धो डाला. पहले बल्लेबाजी करने आए वडोदरा के हर बल्लेबाज ने आक्रामक रवैया अपनाया, जिसका नतीजा ये रहा कि इस पारी में 37 छक्के लगे. इसमें अकेले भानु पनिया ने ही 15 छक्के जड़ दिए.

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri: 'ऑस्ट्रेलिया रोहित को बैटिंग करते नहीं देखना चाहती...' बैटिंग पोजीशन को लेकर ये क्या बोल गए रवि शास्त्री

cricket news in hindi sports news in hindi hardik pandya
Advertisment