IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप कर दिया है. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की और फिर कानपुर में एक असंभव दिखने वाली जीत को संभव बनाकर कमाल दिखाया. अब सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो ने अपनी गलती मानी और बताया कि आखिर उन्हें हार क्यों मिली.
हारने के बाद क्या बोले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल?
पहले चेन्नई में और फिर कानपुर में भी बांग्लादेश को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतो काफी निराश दिखे. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया और साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जीत का क्रेडिट भी दिया.
पोस्ट प्रेजेंटेशन में नजमुल ने कहा, "दोनों टेस्ट में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इन परिस्थितियों में हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है. अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखें तो हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए. जिस तरह से अश्विन और जड्डू ने उस समय बल्लेबाजी की, उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उस साझेदारी के कारण हमें वह मैच गंवाना पड़ा. इस पारी में मोमिनुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अच्छा था. और मिराज ने अच्छी बॉलिंग की."
बांग्लादेश का हुआ सूपड़ा साफ
पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम काफी आत्मविश्वास से भरी हुई थी. टीम इंडिया को हराने की तैयारी करके आई थी. मगर, बांग्लादेश की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं और भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया.
अब टी-20 सीरीज में होगा आमना-सामना
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के New Madhavrao Scindia Cricket Stadium में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, 12 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टेस्ट खत्म, अब 6 अक्टूबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज, नोट कर लीजिए शेड्यूल और टाइम