New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/WSCmjFXPsUg6HnJqAbvP.jpg)
IND vs AUS Perth Test (Image source- BCCI X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs AUS Perth Test (Image source- BCCI X)
IND vs AUS Perth test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नंवबर से पर्थ में शुरु हो रहे टेस्ट मैच से करेगी. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट से पहले कई मुश्किलों का सामना कर रही है जिससे पार पाना टीम के लिए मुश्किल साबित हो रहा है . इसी बीच पहले टेस्ट की प्लेइंग XI से जुड़ी खबर आई है जो एक युवा खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक है.
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI लगभग तैयार हो गई है. लेकिन इस प्लेइंग XI में ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन का नाम नहीं है. माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईश्वरन का लंबे समय से चला आ रहा अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार समाप्त हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. कोच गौतम गंभीर की योजना कुछ और ही है जिस वजह से ईश्वरन का संभावित डेब्यू एक बार फिर टल गया है. दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा टीम से जुड़ जाएंगे. इसके बाद इस खिलाड़ी को मौका मिलना और भी मुश्किल होगा. बता दें कि अभिमन्यु 2021को बाद से कई बार टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अबतक डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है.
अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और लंबे समय से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें कई बार राष्ट्रीय की तरफ से बुलावा आया लेकिन वे अब तक प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. ईश्वरन ईश्वरन ने 101 प्रथम श्रेणी मैचों की 173 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 27 शतक औऱ 29 अर्धशतक लगाते हुए 7674 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 233 है.
पर्थ टेस्ट की संभावित प्लेइंग XI के मुताबिक यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर देवदत्त पड्डिकल चौथे नंबर पर विराट कोहली, पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर नीतीश रेड्डी, सातवे पर रवींद्र जडेजा आठवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर, नौवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह जो इस टेस्ट में कप्तान भी होंगे. 10 वें नंबर पर मोहम्मद सिराज और 11 वें नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा या आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसके नाम लिखा जाएगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोई और आसपास भी नहीं
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लंबे समय बाद नीलामी में उतरेगा ये भारतीय खतरनाक पेसर, CSK और MI समेत सभी टीमें करेंगी टारगेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: PBKS के निशाने पर होगा RCB का ये युवा खिलाड़ी, अपने पहले आईपीएल सीजन में शतक जड़ मचाई की सनसनी