logo-image

Year Ender 2018: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने इस साल क्रिकेट को कहा अलविदा

YearEnder में आज नजर डालते हैं उन क्रिकेट खिलाड़ियों पर जिन्होंने साल 2018 में अंतर्राष्ट्री क्रिकेट को अलविदा कह दिया....

Updated on: 28 Dec 2018, 06:10 AM

नई दिल्ली:

नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और हर साल की तरह 2018 भी क्रिकेट फैन्स को कई हंसाने और रुलाने वाली यादें देकर जा रहा है. साल 2018 कई क्रिकेटर्स के लिए उनके करियर का आगाज रहा तो कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए उनके करियर का अंत भी, सालों से दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले कई खिलाड़ियों ने इस साल अपने किट बैग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हालांकि इनमें से कई खिलाड़ियों को हम अभी भी कुछ समय तक प्रोफेशनल टी-20 और टी-10 लीग में खेलते देख सकेंगे. YearEnder में आज नजर डालते हैं उन क्रिकेट खिलाड़ियों पर जिन्होंने साल 2018 में अंतर्राष्ट्री क्रिकेट को अलविदा कह दिया....

एबी डिवीलियर्स (AB Divilliers)
एबी डिवीलियर्स (AB Divilliers)

दुनिया भर में मिस्टर 360° के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मई में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. क्रिकेट फैन्स के जहन में यह बात शायद ही आई हो कि एबी डिविलियर्स 2019 विश्व कप से पहले संन्यास के बारे में सोचेंगे. एबीडिविलियर्स ने अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.66 के एवरेज से 8765 रन बनाए और 22 शतक भी लगाए। वहीं उन्होंने 220 वनडे मैचों में 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए। 78 टी20I खेलकर इस खिलाड़ी के नाम 1672 रन दर्ज हैं.