logo-image

World Cup में ऋषभ पंत के न चुने जाने पर बिफरे सुनील गावस्कर, कही यह बड़ी बात

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान की रेस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पछाड़ दिया.

Updated on: 16 Apr 2019, 11:01 AM

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आगामी वनडे विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान की रेस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पछाड़ दिया. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हालांकि माना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना में बेहतर विकेटकीपर हैं.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडिया टुडे से कहा, 'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फार्म को देखते हुए यह थोड़ा हैरानी भरा है. वह सिर्फ आईपीएल (IPL) में ही नहीं बल्कि इससे पहले से भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार दिखा रहा है. वह शीर्ष छह में बायें हाथ का बल्लेबाजी विकल्प देते, जो गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा होता.'

और पढ़ें: World Cup में ब्लू ब्रिगेड का हिस्सा बनने पर जानें क्या बोले दिनेश कार्तिक

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'गेंदबाजों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अपनी लाइन एवं लेंग्थ में बदलाव करना पड़ता और कप्तान को मैदान में काफी बदलाव करने होते हैं.' 

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साथ ही कहा, 'किसी दिन अगर महेंद्र सिंह धोनी को बुखार होता है और वह नहीं खेलते हैं तो आप ऐसा खिलाड़ी चाहोगे जो बेहतर विकेटकीपर हो. मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को किसी और चीज से ज्यादा विकेटकीपिंग में कौशल से ही टीम में जगह मिली है.' 

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में शामिल किए जाने को लेकर कहा कि वह टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं. 

और पढ़ें: IPL 12, MI vs RCB: एबी डिविलियर्स की आतिशबाजी भी नहीं बदल पाई विराट का नसीब, मुंबई जीता 

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'वह ऐसा क्रिकेटर है जिन्होंने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है. उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है. वह काफी उपयोगी क्रिकेटर भी है. वह एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाज और शानदार फील्डर भी हैं.'