logo-image

BCCI अवॉर्ड्स लेने के बाद कोहली ने आलोचकों को लिया निशाने पर, कहा- जीत के लिए 120 फीसदी मेहनत करता हूं!

बुधवार रात बेंगलुरू में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया। कोहली के साथ ही टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन को इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दिया गया।

Updated on: 09 Mar 2017, 04:23 PM

नई दिल्ली:

बुधवार रात बेंगलुरू में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया। कोहली के साथ ही टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन को इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दिया गया।

कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीसरी बार यह पुरस्कार हासिल करेंगे। इससे पहले वह 2011-12 और 2014-15 में यह अवार्ड जीत चुके हैं। अवॉर्ड लेने के बाद कोहली ने कहा, 'पिछले 10 से 12 महीने बेहद अविश्वसनीय रहे हैं, सभी खिलाड़ियों ने शानदार योगदान दिया है। हमने साथ में जीतना और हारना सीखा है। मैं इससे परेशान नहीं होता कि कौन क्या सोच रहा है। ड्रेसिंग रूम में यही सोच बनी हैं। मैं सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं और अपने 120 फीसदी देना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें- कोहली को तीसरी बार पॉली उमरीगर और अश्विन को मिला दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड

अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा वह हमेशा ही दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक बनना चाहते थे। कोहली ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा 'मैं निश्चित रूप से हमेशा से ही दुनिया में शीर्ष खिलाड़ियों में से एक बनना चाहता था। इसलिए मैं समझता था कि सभी तीनों प्रारूप में अपनी फॉर्म बरकरार रखने के लिये क्या करना होगा। बदलाव के दौर में सभी तीनों प्रारूपों में उपलब्ध होना और देश की टीम को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है।'

अवॉर्ड लिस्ट इस प्रकार है-

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: राजिंद्र गोयल, पदमाकर शिवालकर

बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (महिला): शांता रंगास्वामी

बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड: वीवी कुमार रमाकांत देसाई

पॉली उमरीगर अवॉर्ड: विराट कोहली

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए): रविचंद्रन अश्विन

लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी 2015-16 बेस्ट ऑलराउंडर): जलज सक्सेना (मध्यप्रदेश)

लाला अमरनाथ अवॉर्ड लाला अमरनाथ अवॉर्ड (डोमेस्टिक क्रिकेट बेस्ट ऑलराउंडर): अक्षर पटेल (गुजरात)

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी 2015-16: सर्वश्रेष्ठ स्कोरर): श्रेयस अय्यर (मुंबई)

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड(रणजी ट्रॉफी 2015-16 सर्वश्रष्ठ गेंदबाज: : शाहबाज़ नदीम (झारखंड)

चिदंबरम ट्रॉफी (सीके नायडु ट्रॉफी अंडर-23 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज): जय बिस्ता (मुंबई)

चिदंबरम ट्रॉफी (सीके नायडु ट्रॉफी अंडर-23 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज): सत्यजीत बाछव (महाराष्ट्र)

एनकेपी सालवे अवॉर्ड (अंडर-19 कूच बेहर ट्रॉफी 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज): अरमान जाफर (मुंबई)

एनकेपी सालवे अवॉर्ड (अंडर-19 कूच बेहर ट्रॉफी 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज): निनाद रथवा (बडौदा)

राज सिंह दुंगरपुर अवॉर्ड (अंडर-16 विजय मरचेंट ट्रॉफी 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज): अभिषेक शर्मा (पंजाब)

राज सिंह दुंगरपुर अवॉर्ड (अंडर-16 विजय मरचेंट ट्रॉफी 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ गेंजबाज): अभिषेक शर्मा (पंजाब)

जगमोहन डालमिया अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर) 2015-16): मिताली राज (रेलवे)

जगमोहन डालमिया अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर) 2015-16): दीप्ति शर्मा (उत्तर प्रदेश)

यह भी पढ़ें- रांची टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी दिखे 'कप्तान' की भूमिका में, लिया पिच का जायजा