logo-image

कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, हरमनप्रीत-स्मृति को भी BCCI करेगी सम्मानित

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर चुना गया है। 12 जून को बैंगलुरु में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें पॉली उमरीगर पुरुष्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Updated on: 08 Jun 2018, 02:08 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर चुना गया है। 12 जून को बैंगलुरु में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें पॉली उमरीगर पुरुष्कार से सम्मानित किया जाएगा।

विराट को साल 2017-18 का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी होने की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है।

पॉली उमरीगर अवॉर्ड इंटरनैशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है।

इस मौके पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, 'बोर्ड का वार्षिक पुरस्कार समारोह एक ऐसा पल होता है, जहां इस खेल के पूर्व दिग्गज, वर्तमान की पीढ़ी और आने वाले समय के सितारे एक ही छत के नीचे मौजूद होते हैं। यह उन खिलाड़ियों का आभार जताने का एक माध्यम है, जिन्होंने अपने कौशल और कड़ी मेहतन से इस खेल को और भी बेहतरीन बनाया है।'

2016-17 सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को बेस्ट असोसिएशन का अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 2017-18 का अवॉर्ड दिल्ली क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) के खाते में गया है।

महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर का अवार्ड हरमनप्रीत कौर को 2016-17 और स्मृति मंधाना 2017-18 के लिए दिया जाएगा।

और पढ़ें- नागपुर में RSS को प्रणब ने पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ, कहा-असहिष्णुता से कमजोर होती है हमारी राष्ट्रीय पहचान