logo-image

अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे चीन के दो क्रिकेटर्स

अब पाकिस्तान में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में चीन की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी खेलेंगे।

Updated on: 21 Aug 2017, 05:47 PM

नई दिल्ली:

व्यापार की दुनिया का खिलाड़ी चीन अब क्रिकेट के खेल में भी डंका बजना चाहता है। इसी के मद्देनजर अब पाकिस्तान में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में चीन की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी खेलेंगे।

दोनों खिलाड़ी पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलेंगे। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ियों का चयन इस क्रिकेट लीग में खेलने के लिए हो चुका है।

खबर है कि पेशावर जाल्मी टीम के प्रमुख जावेद अफरीदी के अगले माह बीजिंग दौरे के दौरान हस्ताक्षर कॉनट्रेक्ट पर साइन करेंगे।

चीन करेगा सकारात्मक पहल और जल्द कायम होगी शांति : राजनाथ

आपको बता दे चीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब तक किसी बी तरह से प्रभावित नहीं कर पाई है। खबरों की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है जिसमें कहा पाकिस्तान के घरेलू मैचों के लिए UAE और दूसरे देशों की जगह चीन को चुना जाए।

लद्दाख: भारत-चीन सैनिकों के बीच पत्थरबाजी और हाथापाई, वीडियो आया सामने