logo-image

लसिथ मलिंगा ने 2023 तक खेलने का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों में जोरदार प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम कर ली है। वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

Updated on: 31 Aug 2017, 11:12 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों में जोरदार प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम कर ली है। वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चौथा मैच शुरु होने से पहले कहा, 'अभी हमने कुछ मैच गंवाये हैं लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी और कुछ अनुभवी क्रिकेटर हैं। यह समय है जबकि हमें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी और युवा खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास भरना होगा कि हम अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये बहुत अच्छी स्थिति में हैं। लोग सोचते हैं कि हम तालिका में शीर्ष पर नहीं हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे बदल सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं दबाव को नहीं मानता। अगर दबाव है तो इसका मतलब है कि आप नहीं जानते कि किसी खास परिस्थिति में क्या करना है और आपके पास वह काम करने की योग्यता नहीं है जिसकी टीम को जरूरत है। टीम और मैंने ऐसी मानसिकता तैयार की है जहां हमें कोई दबाव महसूस नहीं होता।'

मलिंगा ने हाल में वनडे मैच में वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी ठीक नहीं हो रही है। उनकी फार्म और फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन उन्होंने घोषणा की कि वह 2023 तक खेलने के लिये तैयार हैं।

मलिंगा ने कहा, 'मैं चोट के कारण 19 महीने तक नहीं खेल पाया। उसके बाद मैं केवल दो श्रृंखलाओं में ही खेल पाया। अब मुझे लग रहा है कि मैं बेहतर होता जा रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा हूं। अब मैं दस ओवर करने के लिये सहज महसूस कर रहा हूं। मैं 2023 तक खेलने के लिये तैयार हूं।'

और पढ़ेंः कोलंबो वनडे में श्रींलका के खिलाफ जीत का लय कायम रखना चाहेगा भारत