logo-image

तीसरे टेस्ट मैच से पहले द.अफ्रीका को लगा झटका, बावुमा हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Updated on: 21 Jan 2018, 11:18 PM

जोहानसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह दाहिने हाथ की उंगली में फ्रेंक्चर के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी चोट को ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा। वह हालांकि टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। चयनकर्ता जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेंगे।

बावुमा ने हालांकि पहले दो टेस्ट मैचों में किसी में हिस्सा नहीं लिया था। दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि थेयुनिस डे ब्रूने के पास एक बल्लेबाज है। उन्होंने भी अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है।

दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है।

और पढ़ेंः बॉलीवुड ने दी ब्लाइंड क्रिकेट टीम को जीत की बधाई, कहा- हमें आप सभी पर गर्व है