logo-image

ब्रैड हॉज के माफीनामे पर अश्विन की गुगली, 30 मार्च को बताया 'विश्व माफी दिवस'

अश्विन ने इसके बाद ट्वीट किया, 'हल्के फुल्के अंदाज में कहना चाहूंगा कि आगे से 30 मार्च को विश्व माफी दिवस के रूप में याद किया जाएगा।'

Updated on: 31 Mar 2017, 08:25 AM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज को खेल से ज्यादा उसके विवादों के लिए याद किया जायेगा। एक के बाद एक विवाद के बाद अब आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज पर तंज कसा है।

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन मैदान पर अपनी गेंदों से तो विपक्षी बल्लेबाज की बोलती बंद करने में माहिर हैं ही, जरूरत पड़ने पर वो शब्दों से भी जवाब देने में पीछे नहीं रहते। कभी कभी तो अश्विन के जवाब में जबरदस्त व्यंग भी होता है। अश्विन ने विराट के लिए दिए गए हॉज के माफीनामे पर ट्वीट किया, 'हल्के फुल्के अंदाज में कहना चाहूंगा कि आगे से 30 मार्च को विश्व माफी दिवस के रूप में याद किया जाएगा।'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली, दीपा मलिक और श्रीजेश को दिए गए पद्मश्री अवॉर्ड, साक्षी मलिक और दीपा कर्माकर भी हुईं सम्मानित

दरअसल विराट कोहली के धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो जाने के लिए ब्रैड हॉज ने उन पर आरोप लगाया कि चौथे टेस्ट से विराट ने खुद को बाहर इसलिये रखा क्योंकि वह आईपीएल के लिये खुद को फिट रखना चाहते थे। विराट कोहली कुछ हफ्तों के लिये बाहर रहेंगे, यह बात साफ होने के बाद हॉज ने गुरुवार को सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। जिस पर चुटकी लेते हुए अश्विन ने तंज कसा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का माफीनामा

ब्रैड हॉज ने अपने लेटर हेड पर एक माफीनामा लिखकर उसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के आलावा भारतीय लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने दी सफाई, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बताया अपना दोस्त

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है,'एक प्रोफशनल खिलाड़ी के तौर पर जब कोई खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है तो मैं उस सुखद अनुभव को समझ सकता हूं। जब वह अपने देश की तरफ से खेलने के लिए मैदान पर उतरता है तो उस गर्व को महसूस कर सकता हूं। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान की बात होती है।'

आगे लिखा, 'इस बात को ध्यान में रखकर मैं भारत के लोगों, क्रिकेट फैन्स, भारतीय क्रिकेट टीम और व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं। मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुंचाना, आलोचना करना या नीचा दिखाने का नहीं था। बल्कि मैंने इंडियन प्रीमियर लीग के प्रति अपने लगाव को ध्यान में रखकर यह बात कही थी, जिसका मैं वर्षों से हिस्सा हूं।'