logo-image

IPL 2017: राहुल त्रिपाठी बने 'वन मैन आर्मी', उनके आगे महंगे खिलाड़ी हुये फेल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी की इस बल्लेबाजी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को जीत दिलाई।

Updated on: 04 May 2017, 01:17 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी की इस बल्लेबाजी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को जीत दिलाई।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में चार विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पुणे ने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

और पढ़ेंः अजान विवाद: सोनू निगम से इरफान ने पूछा- जब अस्पताल के बगल में डिस्कोथेक चलता है तब लोग उस पर सवाल क्यों नहीं उठाते

पुणे के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 'वन मैन आर्मी' की तरह सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा सात छक्के लगाए। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद राहुल ने शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। राहुल त्रिपाठी आईपीएल 10 में 10 लाख रुपये में बिके हैं। त्रिपाठी के आगे मंहगे खिलाड़ी फेल हो रहे हैं।

भारत के पूर्व बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'त्रिपाठी ने बैटिंग का शानदार पाठ पढ़ाया। युवा भारतीय बल्लेबाज़ों को समझदारी और निडरता से खेलते हुए देखकर अच्छा लग रहा है।'

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पुणे की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर नहीं कर सका। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। उसके लिए मनीष पांडे ने सर्वाधिक 37 रन, कोलिन ग्रांडहोमे ने 36 रन और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें