logo-image

जानिए क्यों भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में अब नहीं गाया जाएगा राष्ट्रगान

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों में राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा। इस बात की जानकारी श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर ने दी है।

Updated on: 24 Aug 2017, 12:08 AM

नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों में राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा। इस बात की जानकारी श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर ने दी है।

उन्होंने कहा ऐसा इसलिए होगा क्योंकि श्रीलंका में एक सिद्धांत है कि किसी भी सीरीज के पहले मैच में ही राष्ट्रगान गाया जाता है। इसका मतलब पहले वनडे में राष्ट्रगान बज चुका है अब शेष बचे मैच में इसे नहीं बजाया जाएगा। भारत-श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही हुआ था।

श्रीलंकाई टीम के मीडिया मैनेजर, दिनेश रत्नसिंघम ने कहा, हमने हर प्रारूप के पहले मैच की शुरुआत में ही राष्ट्रगान बजाए जाने की परंपरा बनाई है। 6 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम होने वाले भारत-श्रीलंका टी20 मैच में राष्ट्रगान बजाया जाएगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बता दे कि पहले मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में खेलने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा।

आधार: निजता का अधिकार मामले पर SC की 9 सदस्यीय पीठ लेगी फैसला