logo-image

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस लीग में खेलना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, टीमों में मच सकती है इस बात की होड़

37 साल के डिविलियर्स आईपीएल के 12वें सीजन में बैंहतरीन फार्म में हैं और नौ मैचों में 307 रन बना चुके हैं. इसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं.

Updated on: 20 Apr 2019, 12:45 AM

मेलबर्न:

दुनिया के बैंहतरीन बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अब्राहम डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग-बिग बैश में खेलने की इच्छा जाहिर की है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक बीते साल अप्रैल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस बैंहतरीन बल्लेबाज के लिए बीबीएल की कई टीमों के बीच होड़ होगी. वेबसाइट ने आगे लिखा है कि डिविलियर्स के मैनेजर ने लीग के कई क्लबों से सम्पर्क किया है.

ये भी पढ़ें- IPL 12, KKR vs RCB: नीतीश राणा और आंद्रे रसेल के तूफान में बाल-बाल बचा बैंगलोर, 10 रन से हारा कोलकाता

37 साल के डिविलियर्स आईपीएल के 12वें सीजन में बैंहतरीन फार्म में हैं और नौ मैचों में 307 रन बना चुके हैं. इसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 खेले. उन्होंने इनमें क्रमश: 8765, 9577 और 1672 रन बनाए.