logo-image

जाधव मामले पर मोहम्मद कैफ के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी ने कहा, नाम से मोहम्मद हटा लो...तो मिला ये जवाब

कैफ ने जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के तत्काल बाद ट्वीट कर सभी को बधाई दी। कैफ ने लिखा, 'भारतीयों को बधाई, इंटरनेशनल कोर्ट को भी शुक्रिया, इस मामले में न्याय हुआ।'

Updated on: 18 May 2017, 10:10 PM

नई दिल्ली:

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत को गुरुवार को बड़ी जीत मिली। इसके बाद देश के कई लोगों ने इस पर खुशी जताई। मोहम्मद कैफ भी इनमें से एक हैं। लेकिन उनका ट्वीट अब चर्चा में है।

कैफ ने जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के तत्काल बाद ट्वीट कर सभी को बधाई दी। कैफ ने लिखा, 'भारतीयों को बधाई, इंटरनेशनल कोर्ट को भी शुक्रिया, इस मामले में न्याय हुआ।'

यह ट्वीट पाकिस्तान के व्यक्ति आमिर अकरम को नागवार गुजरा और उसने कैफ को जवाब दिया, 'तुम अपने नाम से मोहम्मद हटा दो।'

यह भी पढ़ें: #SaahoreBaahubali का पूरा गाना हुआ आउट, प्रभास-शिवगामी पर शूट हुआ वीडियो

फिर क्या था, कैफ भी पीछे नहीं हटे। कैफ ने आमिर को जवाब देते हुए लिखा, 'वाह, अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं तो मुझे अपने नाम से मोहम्मद को निकाल देना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है। आमिर का अर्थ होता है, जीवन से भरा हुआ, जिसकी आपको जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: IPL 2017: बासिल थंपी से मोहम्मद सिराज और राहुल त्रिपाठी तक, इन युवा इंडियन स्टार्स ने जीता दिल