logo-image

IPL 10 Auction: सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स, इरफान-ईशांत को नहीं मिला खरीददार, अफगानिस्तान के राशिद को हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा

इस बार की आईपीएल नीलामी की सबसे खास बात यह है कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के खिलाड़ियों को भी ऑक्शन में जगह दी गई है।

Updated on: 30 Mar 2017, 06:46 PM

highlights

  • बेंगलुरू में IPL-10 के लिए नीलामी में इशांत शर्मा को नहीं मिला खरीदार
  • नबी बने आईपीएल के लिए चुने जाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी, राशिद 4 करोड़ में बिके

नई दिल्ली:

आईपीएल-10 के लिए बेंगलुरू में सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इन खिलाड़ियों की सूची में 62 बल्लेबाज, 117 गेंदबाज, 148 हरफनमौला खिलाड़ी और 30 विकेटकीपर हैं।

अब तक की सबसे बड़ी बोली इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के लिए लगी। उन्हें खरीदने के लिए करीब-करीब सभी टीमों ने बोली लगाई। आखिरकार पुणे सुपरजायन्ट्स ने उन्हें 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी बोली है। इससे पहले युवराज 2015 में 16 करोड़ में बिके थे।

पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले साल नेगी सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे। तब उन्हें दिल्ली ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के ऑयन मोर्गन को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा।

इस बार की आईपीएल नीलामी की सबसे खास बात यह है कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के खिलाड़ियों को भी ऑक्शन में जगह दी गई है। इसमें पांच अफगानिस्तान के जबकि एक खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का है।

अफगानिस्तान के जो खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे वे हैं- राशिद खान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, दवलात जर्दान और अशगर स्तानिकजई। वहीं, यूएई के चिराग सूरी को गुजरात लायंस ने 10 लाख रुपये में खरीद लिया है।

LIVE अपडेट

डेरेन ब्रावो को 50 लाख रुपये में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा

# संजय यादव और इशांक जग्गी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 लाख में खरीदा। पुणे ने राहुल त्रिपाठी को बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा। गुजरात लायंस ने प्रथम सिंह को 10 लाख में खरीदा

# शुभम अग्रवाल को गुजरात लांयस ने 10 लाख में खरीदा। बाबा इंद्रजीत को कोई खरीदार नहीं मिला। विराट सिंह और तजेंदर सिंह भी खाली हाथ

# यूएई के चिराग सूरी को गुजरात लायंस ने बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा। आईपीएल के लिए चुने जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात के पहले खिलाड़ी बने

30 लाख की बेस प्राइस वाले मुनाफ पटेल को गुजरात लायंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। रिंकु सिंह को किंग्सइलेवन पंजाब ने बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा। शशांक सिंह और मिलिंद टंडन भी 10 लाख में बिके

डैरेन सैमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को 30 लाख रुपये में कोलकाता ने खरीदा।

# सौरभ कुमार को उनकी बेस प्राइस 10 लाख पर पुणे ने खरीदा। 50 लाख की बेस प्राइज वाले न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम, कोलिन मुनरो को नहीं मिला खरीददार। 30 लाख की बेस प्राइस के श्रीलंका के ए गुणारत्ना को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा।

हैदराबाद के मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा। राहुल चाहर को पुणे ने 10 लाख में खरीदा

10 लाख की बेस प्राइस वाले ऋषि अरोठे को कोई खरीदार नहीं मिला

पहली बार में नहीं बिके 30 लाख की बेस प्राइस वाले बिली स्टेनलेक को दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतने ही रुपये में खरीदा

# वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो को फिर नहीं मिला कोई खरीदार। मनोज तिवारी और परवेज रसूल को भी नहीं मिला अब तक कोई खरीदार

प्रवीण दूबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने नवदीप सैनी को 10 लाख में खरीदा। पहले चरण में दोनों नहीं बिके थे। दोनों की बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी।

पहली बार में नहीं बिके इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा को फिर नहीं मिला कोई खरीदार। दक्षिण अफ्रीका के इमरातन ताहिर भी नहीं बिके

क्रिस जॉर्डन को भी मिला खरीदार, 50 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। 50 लाख ही थी बेस प्राइस

पहले चरण में नहीं बिके इंग्लैंड के जेसन रॉय 1 करोड़ की बेस प्राइज पर गुजरात लायंस ने खरीदा। सौरव तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा

मार्टिन गप्टिल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा। पहले सेट में नहीं मिला था कोई खरीदार

लंच के बाद एक बार फिर आपीएल-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू

राहुल शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन, श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजय, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर माइकल बीयर और स्पिनर फवाद अहमद को कोई खरीददार नहीं मिला

# मनप्रीत गोनी को गुजरात लायंस ने 60 लाख रुपये में खरीदा। बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी।

झारखंड के वरुण एरॉन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.80 करोड़ में खरीदा, 30 लाख रुपये थी बेस प्राइस

जयदेव उनदकट को पुणे सुपरजॉयट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा

# ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन (1.5 करोड़ बेस प्राइस) नहीं बिके, आरपी सिंह (बेस प्राइस-30 लाख) को भी नहीं मिला खरीदार

श्रीलंकाई बल्लेबाज निरोशन डिकवेला में फ्रेंचाइजी टीमों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी। शॉन डाउरिच को नहीं मिला खरीदार

# थिसारा परेरा को कई खरीदार नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के फरहान बेहरदीन को भी नहीं मिला खरीदार।

# ऋषि धवन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 55 लाख में खरीदा। 30 लाख थी बेस प्राइस

30 लाख की बेस प्राइस के स्पिनर कर्ण शर्मा को 3.20 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा लिया है

# वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नहीं बिके। 1.5 करोड़ थी बेस प्राइस

एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए नीलामी जारी

2 करोड़ की बेस प्राइस के इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को 4.20 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। 30 लाख की बेस प्राइज वाले जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल को नहीं मिला खरीददार। ऑस्ट्रेलिया के निक मैडिनसन भी नहीं बिके

डारेन ब्रावो, एविन लेविस, मार्लन सैमुअल्स, एस बद्रीनाथ को खरीदार नहीं मिला

# मनोज तिवारी, चेतेश्वर पुजारा और अभिनव मुकुंद को नहीं मिला कोई खरीदार

अनकैप्ड स्पीनर्स के लिए नीलामी

10 लाख की बेस प्राइज वाले प्रवीण ताम्बे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

10 लाख की बेस प्राइस के प्रवीण ताम्बे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 लाख में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्वैपसन को नहीं मिला खरीदार।

50 लाख की बेस प्राइस के अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़। चार करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

# मयंक डागर को कई खरीदार नहीं मिला। अश्विन एम को एक करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा। तेजस बारोका को गुजरात लायंस ने 10 लाख में खरीदा 

# सरबजीत लड्डा को कई खरीदार नहीं मिला

अनकैप्ड फास्ट बॉलर्स की नीलामी शुरू

10 लाख की बेस प्राइस के बासिल थम्पी को 85 लाख रुपये में गुजरात लायंस ने खरीदा।

उमर नजीर, पवन सुयाल, नवदीप सैनी, को नहीं मिले खरीदार

# टी नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ में खरीदा

# 10 लाख की बेस प्राइस वाले अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा 

# अबु नेचिम को कोई खरीदार नहीं मिला, अनिकेत चौधरी के लिए बोली जारी

अनकैप्ड विकेटकीपर्स के लिए नीलामी शुरू

# अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को खरीदार नहीं मिला। मनविंदर बिस्ला को भी कोई खरीदार नहीं मिला।

# एकलव्य द्विवेदी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख में खरीदा। बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी।

# 10 लाख की बेस प्राइस वाले विष्णु विनोद को नहीं मिला खरीददार। आदित्य तारे को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 25 लाख में खरीदा

सेट-7, ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों के लिए नीलामी

# मनन शर्मा, शिवम दुबे, प्रवीण दुबे को कई खरीदार नहीं मिला। 10 लाख की बेस प्राइस वाले राहुल तेवतिया को 25 लाख रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

# कर्नाटक के गेंदबाज गौथम कृष्णप्पा को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

# अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। 30 लाख थी बेस प्राइस। आईपीएल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे नबी।

# आकाशदीप को नहीं मिला कोई खरीदार

बल्लेबाजों के लिए नीलामी शुरू

# तन्मय अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 लाख रुपये में खरीदा। 30 लाख बेस प्राइस वाले टीम इंडिया अंडर-19 के पूर्व कप्तान उनमुक्त चंद को भी किसी ने नहीं खरीदा।

# अंकित बवाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा (बेस प्राइस 10 लाख)

# 10 लाख की बेस प्राइस वाले उमंग शर्मा को नहीं मिला खरीदार, मुंबई के पृथ्वी शॉ को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा

स्पिन गेंदबाजों के लिए नीलामी

# ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग (बेस प्राइस 50 लाख) और भारत के प्रज्ञान ओझा (30 लाख बेस प्राइस) को कोई खरीदार नहीं मिला, इमरान ताहिर (50 लाख बेस प्राइस) भी नहीं बिके

# 30 लाख की बेस प्राइज वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को कोई खरीददार नहीं मिला

तेज गेंदबाजों के लिए नीलामी शुरू

# इशांत शर्मा को नहीं मिला खरीदार, दो करोड़ रुपये थी बेस प्राइज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को 2 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 4.5 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।

50 लाख की बेस प्राइज वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा

# कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्रेंट बोल्ट ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। 1 करोड़ थी बेस प्राइज 

1 करोड़ की बेस प्राइज वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नेथन कोल्टर नायल को नहीं मिला खरीददार

सेट 3 के लिए नीलामी शुरू, विकेटकीपर्स की नीलामी

# श्रीलंका के दिनेश चांदीमल और वेस्टइंडिज के जॉनसन चार्ल्स को किसी ने नहीं खरीदा

# वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा। 30 लाख थी बेस प्राइस

30 लाख की बेस प्राइज वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर को नहीं मिला खरीददार

# ऑस्ट्रेलिया के बेन डंक को कई खरीदार नहीं मिला, इंग्लैंड के जॉनी बेरस्टो में भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई

ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों के लिए बोली

1 करोड़ की बेस प्राइज वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

# क्रिस जॉर्डन और सेन एबॉट को नहीं मिला कोई खरीदार

# इंग्लैड के बेन स्टोक्स को पुणे सुपरजॉयट्स ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा

2 करोड़ की बेस प्राइज वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ जारी, 10 करोड़ के पार पहुंची बोली

# एंजेलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इरफान पठान को खरीदार नहीं मिला

# पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले साल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे पवन नेगी। तब उन्हें 8.5 करोड़ रुपये मिले थे।

खिलाड़ियों के लिए नीलामी शुरू, पहले सेट में केवल ऑर्गन बिके

# जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स को भी नहीं मिला खरीदार

# सौरभ तिवारी को नहीं मिला खरीदार, रॉस टेलर को भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। फैज फजल को भी खरीदार नहीं मिला।

इंगलैंड के ऑयन मॉर्गन की नीलामी, किंग इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा सबसे पहले मार्टिन गप्टिल की लगी बोली, अभी तक नहीं मिला खरीदार

# न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को कई खरीदार नहीं मिला

नहीं खेलेंगे स्टार्क, धोनी ने भी कप्तानी छोड़ी

आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेलेंगे। रविवार को इसकी घोषणा की गई। स्टार्क ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ जारी लंबे सत्र के बाद स्वयं को आराम देने के लिए यह फैसला लिया है।

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौपी गई है।

यह भी पढें: IPL 2017 में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे धोनी, 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसा रहा आईपीएल में कैप्टन कूल का सफर

किस टीम के गुल्लक में है कितना पैसा

दिल्ली डेयरडेविल्स- 23.1 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 19.75 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब 23.35 करोड़
मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद- 20.9 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 17.8 करोड़
राइजिंग पुणे सनराइजर्स- 17.5 करोड़
गुजरात लॉयन्स- 14.35 करोड़
मुंबई इंडियन्स- 11.5 करोड़ रुपये

यह भी पढें: IPL-2017: नीलामी में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी पर प्रशासनिक समिति ने लगाई रोक