logo-image

नहीं काम आया हार्दिक पांड्या का माफीनामा, COA अध्यक्ष विनोद राय ने की बैन करने की मांग

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के माफीनामे को लेकर सीओए (COA) अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा कि मैं उनके जवाब से आश्वस्त नहीं हूं.

Updated on: 10 Jan 2019, 01:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) (BCCI) के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए 'विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं', जिन्हें सेक्सिस्ट और स्त्री विरोधी करार दिया गया. नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था. जिस पर जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उनकी टिप्पणी असभ्य मानी जाएगी और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगी.

हालांकि माफी मांगने के बावजूद टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) में नियुक्त प्रशासनिक समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर दो-दो वनडे मैचों के बैन की सिफारिश की है.

उनके जवाब की एक कॉपी न्यूज एजेंसी पीटीआई के पास है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने एक चैट शो पर शिरकत की जिसमें मैंने यह महसूस किए बिना कुछ बयान दिए कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जाएगा और इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी जिसके लिए मैं विन्रमतापूर्वक माफी मांगता हूं.'

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इसमें मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से आहत करने या समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी तरह खराब तरीके से पेश करने का नहीं था. मैंने ये बयान शो के दौरान बातचीत करते हुए दे दिए और मुझे नहीं पता था कि इन बयानों को आपत्तिजनक पाया जाएगा.'

और पढ़ें: Koffee With Karan में विवादित टिप्पणी को लेकर BCCI सख्त, पांड्या-राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी 

हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के माफीनामे को लेकर सीओए (COA) अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा कि मैं उनके जवाब से आश्वस्त नहीं हूं. मैंने दोनो ही खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो एकदिवसीय मैचों के प्रतिबंध की सलाह दी है. हालांकि इस मसले पर आखिरी निर्णय सीओए (COA) सदस्य डियाना एडुल्जी की सहमति के बाद ही लिया जा सकेगा.'

वहीं सीओए (COA) सदस्य डियाना एडुल्जी इस मसले पर कानूनी सलाहकारों की राय ले रहीं हैं और मामले को बीसीसीआई (BCCI) के लीगल सेल को सौंप दिया हैं.

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कॉमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई और जिसके बाद उन्हें बुधवार को टि्वटर पर माफी भी मांगनी पड़ी. बीसीसीआई (BCCI) ने भी दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था.

25 साल का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए इस वक्त सिडनी में है. जहां पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने माफी मांगते हुए कहा कि वह इस तरह का बर्ताव दोबारा नहीं दोहराएगा.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'आश्वस्त रहिए, मैं बीसीसीआई (BCCI) का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो, इसके लिए पूरे विवेक का इस्तेमाल करूंगा.'

और पढ़ें: Koffee with Karan शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर बुरा फंसे हार्दिक पांड्या, मांगी माफी

पता चला है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम प्रबंधन और यहां अपने साथियों से माफी मांग ली है. इस शो पर उनके साथी लोकेश राहुल ने भी शिरकत की, हालांकि वह महिलाओं और रिश्तों पर पूछे गए सवालों पर अधिक संयमित दिखे.

आपको बता दें कि शो पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई महिलाओं से अपने संबंधों को बढ़ा चढ़ाकर बताया था और यह भी कहा था कि वह अपने माता पिता से भी इसके बारे में काफी खुले हुए हैं. यह पूछने पर कि वह क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं पूछते तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'मैं उन्हें (महिलाओं) देखना चाहता हूं कि उनकी चाल ढाल कैसी है. मैं थोड़ा ऐसा ही हूं इसलिए मुझे यह देखना होता है कि वे कैसा बर्ताव करेंगी.'