logo-image

जानिए भारतीय टीम के नए ऑल राउंडर केदार जाधव के बारे में

केदार जाधव ने 16 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला और 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्वेंटी -20 में अपना पहला मैच खेला।

Updated on: 15 Jan 2017, 11:38 PM

नई दिल्ली:

कप्तान विराट कोहली के 122 और केदार जाधव के 120 रनों की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरिज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में केदार जाधव के शतक ने सबका ध्यान इस खिलाड़ी की तरफ खींचा है।

कप्तान कोहली ने भी मैच के बाद उनके इस पारी की तारीफ की।

केदार जाधव ने 16 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला और 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्वेंटी -20 में अपना पहला मैच खेला।

केदार ने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे और टी 5 T20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में दो शतक है। उन्होंने वनडे में 59.33 की औसत से 356 रन बनाए हैं,। वनडे में उन्होंने 6 विकेट भी लिए है जहां तक ​​टी 20 का संबंध है, उन्होंने 91 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।

जाधव प्रथम श्रेणी क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए 2007-08 पहला मैच खेला था।