logo-image

IPL 12: चेन्नई को हराने के बाद जेसन ने विश्व कप को लेकर कही बड़ी बात

जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) और वनडाउन सुरेश रैना (Suresh Raina) को आउट किया.

Updated on: 04 Apr 2019, 05:34 PM

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को लगता है कि आईपीएल (IPL) में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह सुरक्षित करने में मदद मिलेगी. न्यू साउथ वेल्स के 28 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार को आईपीएल (IPL) में प्रभावशाली शुरुआत की तथा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) और वनडाउन सुरेश रैना (Suresh Raina) को आउट किया. जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने 22 रन देकर दो विकेट लिये.

जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने कहा, 'यहां अच्छे प्रदर्शन से वास्तव में मुझे मदद मिल सकती है. मेरा सबसे मजबूत पक्ष नयी गेंद को स्विंग कराना और कुछ विकेट लेना है, इसलिए ऐसा करने में सक्षम होना और चयनकर्ताओं के दिमाग में यह बात रखना कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, मेरे लिये अच्छा है. उम्मीद है कि इससे मैं दावेदार बना रहूंगा.'

और पढ़ें: IPL 12, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के फैन हुए चेन्नई के कोच

उन्हें उम्मीद है कि बायें हाथ के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के साथ उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की विश्व कप टीम में जगह मिलने में दिक्कत नहीं होगी. चयन समिति दो सप्ताह में टीम का चयन कर सकती है.

जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने कहा, 'ऐसा हो सकता है. टीम में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाजों को रखने में कुछ भी गलत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पूर्व में ऐसा बहुत अधिक बार नहीं किया लेकिन मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता जिससे हम ऐसा नहीं कर सकते. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. वह बीच के ओवरों और शुरू में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. अगर हम दोनों एक साथ टीम में चुने जाते हैं तो हम अलग अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं.’

और पढ़ें: IPL 12, DC vs SRH: कोटला के मैदान पर किसकी जीत का पलड़ा भारी, देखें आंकड़े

उन्होंने कहा, 'मैं शुरू में गेंदबाजी कर सकता हूं और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में जिम्मेदारी संभाल सकता है. यह काफी रोमांचक होगा.’