logo-image

IPL 2019: विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं का सिरदर्द हुआ कम, हार्दिक पांड्या की फॉर्म को देखकर हुए खुश

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ आठ गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली.

Updated on: 04 Apr 2019, 04:45 PM

नई दिल्ली:

मैदान के बाहर विवादों के चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) देश के लिए कुछ मैच खेल नहीं पाए थे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-IPL 2019) के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ उन्होंने जो फॉर्म दिखाई है उससे चयनकर्ता काफी खुश होंगे. इंग्लैंड (England) में 30 मई से विश्व कप (World Cup) शुरू हो रहा है. ऐसे में चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फॉर्म में देखकर राहत की सांस आई होगी. चयनकर्ता वैसे भी आईपीएल (IPL)में कड़ी नजर बनाए रखे हुए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ आठ गेंदों पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली.

राष्ट्रीय चयन समिति के एक सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीते महीनों में जो हुआ वो दुर्भाग्यशाली था और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का इस आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन बताता है कि उन्होंने अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया है.

और पढ़ें: IPL 12, DC vs SRH: कोटला के मैदान पर किसकी जीत का पलड़ा भारी, देखें आंकड़े

उन्होंने कहा, 'विश्व कप (World Cup) पास है और एक चयनकर्ता के तौर पर हार्दिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस तरह की बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. यह बताता है कि वह आगे निकल चुके हैं और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता. लेकिन आप अपनी गलतियों से कैसे सीखते हैं यह बात मायने रखती है और यही आपके सही चरित्र को बताती है.'

और पढ़ें: IPL 12, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के फैन हुए चेन्नई के कोच

भारतीय टीम प्रबंधन में मौजूद सूत्र ने भी चयनकर्ता की बात में हामी भरी और कहा, 'उनके पास एक्स फैक्टर है. वह निडर हैं. मान लीजिए विश्व कप (World Cup) में आपको बड़े लक्ष्य का पीछा करना हो, ऐसे में वो आपको मैच जिता सकते हैं. या अगर आपको विकेट चाहिए हों, तो कप्तान हमेशा उन्हें गेंद थमा सकता है. वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो चुनौतियों से पार पाना पसंद करते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का फॉर्म में होना भारत के लिए हमेशा से अच्छा ही रहेगा.'