logo-image

IPL 2017: क्रिस गेल के बाद अब ये 5 बल्लेबाज़ बन सकते हैं T20 क्रिकेट में 'दसहजारी'

क्रिस गेल के बाद भी कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो आने T20 क्रिकेट में गेल के बाद 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं।

Updated on: 19 Apr 2017, 05:04 PM

नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्वेंटी 20 क्रिकेट का इतिहास बनाया है। टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 37 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ तीसरा रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया।

कल के मैच में भी गेल ने 38 गेंदें खेलकर 77 रनों की शानदार पारी खेलीं। गेल ने अब तक 290 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149.51 के स्ट्राइक रेट और 40.62 की औसत से 10,074 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक भी लगाए हैं।

क्रिस गेल के बाद भी कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो आने T20 क्रिकेट में गेल के बाद 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बल्लेबाज़ो का नाम

और पढ़ें: IPL 10 DD Vs SRH: आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगा दिल्ली का 'डेयर'

1-गुजरात लायंस की तरफ से खेलने वाले मैकलम ने 272 टी20 मैचों में 7596 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं।
2-इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग का नाम है, जिन्होंने 270 टी20 मैचों में 7338 रन बनाए हैं।
3-वेस्टइंडीज के ही केविन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 363 टी20 मैचों में 7087 रन बनाए हैं।
4-हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम भी इस दोर में हैं। उन्होंने 227 टी20 में 7156 रन बनाए हैं।
5-इसके बाद नंबर आता है आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का। उन्होंने 212 टी20 में 41.40 की औसत और 132.91 के स्ट्राइक रेट से 6667 रन बनाए हैं।