logo-image
Live

IPL 2017 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया

आमतौर पर हर आईपीएल से शुरुआती मैचों में हार का सामना करने वाली मुंबई की टीम के लिए राहत की बात है कि इस बार अपने दूसरे ही मैच में उसके जीत का खाता खुल गया।

Updated on: 12 Apr 2017, 11:55 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स की ओर से मिले 159 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल किया। 

मुंबई इंडियंस की जीत में नीतीशा राणा (45) और क्रुणाल पांड्या (37) की भूमिका अहम रही। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 38 रनों की साझेदारी हुई और मुंबई को जीत के नजदीक पहुंचाया।

इससे पहले टॉस हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी जोड़ी शिखर धवन (48) और कप्तान डेविड वार्नर (49) की बदौलत मुंबई के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। दोनों के हालांकि पवेलियन लौटने के बाद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज खास नहीं कर सके और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रहे।

आईपीएल-10 के इस मैच में वार्नर और धवन ने 10.2 ओवरों में टीम का स्कोर 81 रनों तक पहुंचा दिया था। इस मजबूत साझेदारी को मुंबई के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने तोड़ा। उन्होंने वार्नर को पवेलियन भेजा। यहां से मुंबई के गेंदबाज सनराइजर्स पर हावी हो गए। 

आईपीएल-10 के इस मैच में हरभजन ने ही दीपक हुड्डा (9) को केरन पोलार्ड के हाथों कैच करा सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे धवन दो रन से चूक गए और मिशेल मैक्लेघन की फुलटॉस पर अपने विकेट उखड़वा बैठे। युवराज सिंह (5) को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाते हुए सनराइजर्स को चौथा झटका दिया।

बेन कटिंग ने मध्य में जरूर 10 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर सनराइजर्स के बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन यार्कर फेंक उनकी गिल्लियां बिखेर कटिग को पवेलियन भेज दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, पुणे सुपरजाएंट के सभी बल्लेबाजों को किया कैच आउट

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे विजय शंकर (1) सिर्फ दो गेंदों का सामना कर सके। लसिथ मलिंगा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने अंतिम ओवर में नमन ओझा (9) को पोलार्ड के हाथों सीमारेखा पर कैच करा उनकी पारी समाप्त की। इसी ओवर में उन्होंने राशिद खान (2) को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। मुंबई की तरफ से बुमराह को तीन, हरभजन को दो, मलिंगा, मैक्लेघन और हार्दिक को एक-एक सफलता मिली।

IPL Live Score: MI vs SRH Match

LIVE UPDATE:

मुंबई इंडियंस की जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया

# 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने नीतीश राणा को किया बोल्ड, हरभजन बल्लेबाजी के लिए आए। 18 ओवर के बाद स्कोर- 155/6

# 18वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, क्रुणाल पांड्या आउट, भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए। 

# 16वें ओवर में आए एक छक्का और एक चौके की मदद से आए 12 रन। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर भी क्रुणाल पांड्या ने लगाया छक्का। तीसरी और पांचवीं गेंद पर भी चौका। 17 ओवर के बाद स्कोर- 149/4

# 14 ओवर की चौथी गेंद पर पोलार्ड आउट, भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट। शिखर धवन ने लिया कैच। 14 ओवर के बाद स्कोर- 112/4

# 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 108/3. मुस्तिफिजुर के इस ओवर में चौथी गेंद पर पोलार्ड ने लगाया छक्का 

# मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा। पार्थिव पटेल कैच आउट। दीपक हुड्डा द्वारा डाले गए 10वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने सीमारेखा पर लिया पार्थिव का कैच। 10 ओवर के बाद स्कोर 85/3. नीतीश राण ने ओवर की आखिरी गेंद पर मारा छक्का। पार्थिव के बाद कीरन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए हैं।

# पांचवे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा आउट, राशिद खान ने किया एलब्यूडब्ल्यू। पांच ओवर के बाद स्कोर- 42/2. नीतीश राणा बल्लेबाजी के लिए आए

# चौथे ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर आउट, आशीष नेहरा ने किया बोल्ड। बोल्ड करने के बाद नेहरा ने बटलर की ओर फ्लाइंग किस उछालते हुए खुशी जताई। इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। नेहरा की इसी ओवर में चौथे और छठे गेंद पर पार्थिव पटेल ने दो चौके भी लगाए। चार ओवर के बाद स्कोर- 39/1 

# मुंबई इंडियंस की पारी शुरू, दो ओवर के बाद स्कोर- 25/0, जोस बटलर और पार्थिव पटेल क्रीज पर। 

यह भी पढ़ें: IPL 2017: आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी का राज है उनकी पत्नी का प्यार

# 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 158/8. मुंबई के सामने 159 रनों का लक्ष्य

# आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद को सातवां झटका, बुमराह ने नमन ओझा को पवेलियन भेजा

# 19वें की पहली गेंद पर विजय शंकर आउट। विजय शंकर का यह पहला मैच था। लसिथ मलिंगा की गेंद पर नीतीश राणा ने लिया लिया शंकर का कैच। 19 ओवर के बाद स्कोर- 153/6. नमन ओझा और राशिद खान क्रीज पर

# 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बेन कटिंग को यॉर्कर गेंद पर किया बोल्ड। 18 ओवर के बाद स्कोर- 147/5. विजय शंकर बल्लेबाजी के लिए आए

यह भी पढ़ें: IPL 2017: MI के हार्दिक पंड्या ने खरीदा मुंबई के अंधेरी में घर

#16वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लिया युवराज सिंह का विकेट। 16 ओवर के बाद स्कोर- 126/4, नमन ओझा बल्लेबाजी के लिए आए। 

# सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका, मैक्लेनेगान ने 15वें ओवर की पांचवीं गेद पर शिखर धवन को किया बोल्ड। 15 ओवर के बाद स्कोर- 118/3. युवराज और बेन केटिंग क्रीज पर मौजूद

# 14वें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका। हरभजन की गेंद पर कीरन पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर पकड़ा दीपक हुड्डा का कैच। 14 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 110/2. युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए आए।

# 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, हरभजन सिंह की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अपने बाई ओर लंबी दौड़ लगाते हुए पकड़ा डेविड वॉर्नर का कैच। 11 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 84/1. दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए

# 10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 75/0, 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर के बल्ले से निकला छक्का। हरभजन सिंह का ओवर चल रहा है।

# हार्दिक पांड्या की तीसरी गेंद पर कैच आउट की जबर्दस्त अपील, बल्लेबाजी पर शिखर धवन थे। धवन ने पांड्या की गेंद पर मिड ऑफ में हवा में शॉट खेला और क्रुणाल पांड्या ने डाइव मारते हुए यह कैच लिया। हालांकि, बाद में थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। आठ ओवर के बाद स्कोर- 52/0

यह भी पढ़ें: RCB vs MI: विराट कोहली ने वापसी का किया एेलान, 14 अप्रैल से दिखेंगे मैदान में

# सातवें ओवर से आए 15 रन। शिखर धवन ने मिशेल मैक्लेनेगन के ओवर में दूसरी और आखिरी गेंद पर लगाया चौका, चौथे गेंद पर छक्का। सात ओवर के बाद स्कोर- 49/0

# पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 26/0

# तीसरे ओवर में हरभजन की लगातार दो गेंदो पर वार्नर ने लगाए 2 चौके

# 2 ओवर के बाद हैदराबाद को स्कोर 5 रन, मलिंगा पड़े बैटसमैन पर भारी

# 1 ओवर के बाद  हैदराबाद का स्कोर 2 रन, शिखर धवन ने खोला खाता 

टीमें:

मुंबई इंडियंस: पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, किरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनेगन, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, नमन ओझा, बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, आशीष नेहरा, मुस्तफिजूर रहमान