logo-image

IPL 2017: RCB vs MI, विराट कोहली की मैदान में वापसी, 14 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलेंगे

रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधे में चोट के कारण मैदान से काफ़ी समय से बाहर चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आइपीएल में अपनी वापसी की घोषणा की है।

Updated on: 13 Apr 2017, 03:19 PM

नई दिल्ली:

रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधे में चोट के कारण मैदान से काफ़ी समय से बाहर चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आइपीएल में अपनी वापसी की घोषणा की है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड की मेडिकल टीम ने कोहली के कंधे की चोट के पूरी तरह से ठीक होने की पुष्टि की है।

मेडिकल टीम ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वह अब 14 अप्रैल को बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वापसी करेंगे।

RCB vs MI: विराट कोहली ने वापसी का किया एेलान, 14 अप्रैल से दिखेंगे मैदान में

कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को होने वाले अहम मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम में वापसी की घोषणा की है। कंधे में चोट लगने के कारण कोहली RCB के पहले 3 मैचों मे नहीं खेल पाए थे।

कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो से उनकी अच्छी फिटनेस के संकेत साफ मिल रहे हैं और पता चल रहा है कि उनके फैंस जल्द ही उन्हें मैदान में खेलते हुए देख सकेंगे।

कुलभूषण जाधव मामला: गृहमंत्री राजनाथ ने कहा जरूरत पड़ी तो अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जाएंगे