logo-image

पुणे टेस्ट हार के कारणों का हुआ खुलासा, चार दिन पहले पिच में किया गया था बदलाव

अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पुणे की पिच को मैच से 4 दिन पहले जबरन बदला गया था।

Updated on: 27 Feb 2017, 11:30 PM

नई दिल्ली:

पुणे टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं। एक बड़े अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पुणे की पिच को मैच से 4 दिन पहले जबरन बदला गया था।

अखबार के मुताबिक पिच पर मौजूद हरी घास को हटा दिया गया था और पिच को बंजर कर दिया गया था। अंग्रेजी अखबार की माने तो ये काम टीम इंडिया मैनेजमेंट के कहने पर हुआ।

अखबार की माने तो इस बात का खुलासा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने किया है कि किस तरह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पुणे की पिच पर एक तरह से कब्जा कर लिया था और पुणे के पिच क्यूरेटर्स पर पिच को बदलने का दबाव बनाया था।

इसे भी पढ़ेंः हरभजन सिंह ने कहा, ओ कीफे की परीक्षा अभी अच्छी पिच पर होनी है 

मैनेजमेंट ने क्यूरेटर्स को ऐसी पिच बनाने के लिए कहा जिस पर गेंद जबर्दस्त टर्न ले। इस आदेश के बाद मेटल ब्रश से घास को हटाया गया। पिच क्यूरेटर को मैच से चार दिन पहले यानि 18 फरवरी को पिच पर कम पानी देने का भी आदेश मिला जिससे पिच सूख गई और स्पिनर्स के लिए मददगार हो गई।

इसे भी पढ़ेंः भारत की हार पर सचिन का पलटवार, बोले वापसी कर ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा करारा जवाब