logo-image

बांग्लादेश से होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पार्थिव पटेल को नहीं मिली जगह

बांग्लादेशी टीम से होने वाले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की चयण समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Updated on: 01 Feb 2017, 08:47 AM

नई दिल्ली:

बांग्लादेशी टीम से होने वाले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की चयण समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में बांग्लादेश से होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम चुनी गई है। रणजी ट्रॉफी के बीते सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को नौ फरवरी से बांग्लादेश के साथ हैदराबाद में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: नागपुर टी-20 में धोनी ने अंतिम पलों में निभायी कप्तान की जिम्मेदारी, कप्तान कोहली के साथ मिलकर दिलाई जीत

साथ ही चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी टीम में वापसी की है। साहा ने ईरानी कप में शेष भारत एकादश के लिए खेलते हुए विजेता गुजरात के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम

विराट कोहली ( कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्दिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जाडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, मेरी भूमिका नाइट वॉचमैन की होगी

साहा की वापसी गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल पर भारी पड़ी है। पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ सम्पन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।