logo-image

गौतम गंभीर का ट्वीट- आजादी के 70 साल बाद भूख जरुरी या मंदिर-मस्जिद

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक तस्वीर ट्वीट की।

Updated on: 09 Aug 2017, 05:52 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस तस्वीर में बिना कपड़ों के एक भूखा बच्चा बैठा दिख रहा है और कैप्शन में लिखा है कि हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते दोस्त, हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनाने हैं। गंभीर ने लिखा कि मैं अभी भी इसका जवाब ढूंढ रहा हूं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ने इस तरह के ट्वीट किए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जावानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात की थी। इसके अलावा आईपीएल के दौरान उन्हें मैन ऑफ द मैच के दौरान मिली रकम भी उनके सहयोग के लिए दी थी।

और पढ़ेंः इरफान पठान ने राखी बांध कर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, हो गए ट्रोल