logo-image

World Cup की भारतीय टीम पर वीवीएस लक्ष्मण ने रखी अपनी राय, कही यह बड़ी बात

इससे पहले टीम चयन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपनी राय जाहिर की है.

Updated on: 16 Apr 2019, 11:22 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम विश्व कप (World Cup) अभियान का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम चयन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपनी राय जाहिर की है. टीम के ऐलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, 'भारतीय टीम काफी संतुलित है और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी है. मैंने भुवनेश्वर कुमार और विजय विजय शंकर (Vijay Shankar) को सनराइजर्स सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा है.'

और पढ़ें: World Cup में ब्लू ब्रिगेड का हिस्सा बनने पर जानें क्या बोले दिनेश कार्तिक

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, 'यह दोनों अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं और विश्व कप (World Cup) जैसे मंच पर अच्छा करने के लिए तैयार हैं. मैंने इन्हें टीम की सफलता में बड़ा योगदान निभाते हुए देखा है.'

वहीं सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल रहे भुवनेश्वर ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. इंग्लैंड की परिस्थतियां मेरी योग्यता को भाती हैं और मैं वहां खेलने के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा. आईपीएल (IPL) में सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलने से मुझे विश्व कप (World Cup) से पहले सही मैच अभ्यास मिला है. यह मेरा दूसरा विश्व कप (World Cup) है और मैं इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं.'

विजय शंकर (Vijay Shankar) को भी विश्व कप (World Cup) टीम में जगह मिली है. अपने चयन पर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. यह सपने के सच होने जैसा है. हमारी सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप (World Cup) जीत का हिस्सा रहे हैं. मैंने उनसे बात की है कि विश्व कप (World Cup) में खेलना क्या होता है.'

और पढ़ें: World Cup में ऋषभ पंत के न चुने जाने पर बिफरे सुनील गावस्कर, कही यह बड़ी बात

विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा, 'मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मैंने उनसे सीखा है कि बड़े मंच पर दबाव से कैसे निपटा जाता है.'