logo-image

IND vs NZ: हैमिल्टन में महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए बावजूद इसके उन्होंने रविवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है.

Updated on: 10 Feb 2019, 04:48 PM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को भारत को चार रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. हालांकि इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए बावजूद इसके उन्होंने रविवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है.

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टी20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कुल मिलाकर 12वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा टी20 मैच खेले हों. वह इंग्लैंड के ल्यूक राइट के साथ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने टी20 करियर में 6134 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 38.57 का रहा है. इसमें 24 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं.

और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में भारत को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज 

298 मैचों (न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल को शामिल कर लें तो) रोहित 298 मैचों के साथ भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.

वहीं सुरेश रैना 296 मैचों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं. वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड 446 मैचों के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. पोलार्ड ने इस प्रारूप में 8753 रन बनाए हैं. इसमें एक सेंचुरी और 43 हाफ सेंचुरी हैं.

और पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी 

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का बल्ला हालांकि कोई कमाल नहीं कर सका और वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.