logo-image

BCCI ने किया इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज की घोषणा, वनडे और टी-20 का शेड्यूल जारी

इसके बाद दोनों टीमें गुवाहाटी का रुख करेंगे, जहां बर्सापारा स्टेडियम में चार मार्च को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला सात मार्च और तीसरा मुकाबला नौ मार्च को होगा.

Updated on: 18 Jan 2019, 08:44 AM

नई दिल्ली:

भारत तथा इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन-तीन वनडे तथा टी-20 मैचों की सीरीज के मुकाबले मुम्बई तथा गुवाहाटी में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी को होगी और यह नौ मार्च को समाप्त होगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी को होगी. सभी वनडे मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे. दूसरा मुकाबला 25 तथा तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को होगा.

इसके बाद दोनों टीमें गुवाहाटी का रुख करेंगे, जहां बर्सापारा स्टेडियम में चार मार्च को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 7 मार्च और तीसरा मुकाबला नौ मार्च को होगा. 

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या-केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते तक टाली सुनवाई

इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ 18 फरवरी को मुम्बई में ही एक अभ्यास मैच खेलेगी. वनडे मुकाबले सुबह नौ बजे से जबकि टी-20 मुकाबले 10 बजे से खेले जाएंगे.