logo-image

IND vs AUS: एडिलेड में इस खास मुकाम पर पहुंचे विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें

उनसे पहले- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) और ऐलिस्टर कुक (इंग्लैंड) ने यह मुकाम हासिल किया है.

Updated on: 09 Dec 2018, 02:23 PM

नई दिल्ली:

चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में इस पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू और विदेशी, दोनों धरती पर 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

इसके साथ ही वह दुनिया के पांचवें कप्तान बन गए जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनसे पहले- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) और ऐलिस्टर कुक (इंग्लैंड) ने यह मुकाम हासिल किया है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान भारत में खेले गए 21 टेस्ट मैचों की 34 पारियों में तीन बार नॉट आउट रहते हुए 72.46 की औसत से 2246 रन बनाए हैं. इसमें 8 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 65.29 का रहा है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है.

और पढ़ें: IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने घुटने टेक रहे विराट कोहली और पुजारा, सबसे ज्यादा बार किया आउट 

वहीं विदेशी मैदानों पर खेले 22 मैचों (कप्तान के रूप) में उन्होंने 2024 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 200 रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 9 सेंचुरी और 5 सेंचुरी लगाई हैं.
4000 टेस्ट पूरे करने वाले 10 बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाजी औसत 63.73 है, जो सर्वश्रेष्ठ है. दूसरे नंबर पर हैं ब्रायन लारा हैं जिनका औसत 57.83 है.

और पढ़ें: INDvAUS: जब अचानक मैदान पर विराट कोहली करने लगे मस्ती भरा डांस, वायरल हुआ वीडियो 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पूरे करने में 9 टेस्ट मैच खेले. यह सर डॉन ब्रैडमैन से 1 टेस्ट मैच कम है. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने यहां तक पहुंचने में 18 पारियां खेलीं जबकि ब्रैडमैन ने सिर्फ 15 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.