logo-image

IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केदार ने 81 और धोनी ने बनाए 59 रन

पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 02 Mar 2019, 09:34 PM

हैदराबाद:

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी इस जीत के हीरो रहे. जाधव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 गेंदों में 81 रन बनाए. केदार जाधव की इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके शामिल हैं. तो वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 59 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 6 चौके जड़े. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और 4 रन के कुल योग पर शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. धवन ने कूल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवैल को कैच थमा दी.

धवन का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 76 रनों की साझेदारी पूरी की. हालांकि ये साझेदारी और आगे नहीं गई, विराट कोहली एडम जैम्पा की गेंद पर LBW आउट हो गए. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं खेल पाए और 66 गेंदों पर 37 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए. तीसरा विकेट गिरने के बाद स्कोरबोर्ड पर अभी महज 4 ही रन और जुड़े थे कि अंबाती रायडू भी चलते बने. रायडू ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए. रायडू को भी जैम्पा ने आउट किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. आज अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे. एरोन फिंच का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोएनिस आए. स्टोइनिस ने ख्वाजा के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी की, वे केदार जाधव का शिकार बने. स्टोइनिस ने 53 गेंदों में 37 रन बनाए. स्टोइनिस के आउट होने के बाद ख्वाजा ने अपना पचासा पूरा किया और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए. वे 19 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने एश्टन टर्नर ने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उनकी पारी में 1 छक्का और 1 चौका शामिल है. टर्नर के ठीक बाद ग्लेन मैक्सवैल भी शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए. मैक्सवैल की पारी में 5 चौके शामिल थे. इसके बाद एलेक्स कैरे और नाथन कूल्टर नाइल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. आखिरकार कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के सातवें और आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए, उन्हें बुमराह ने आउट किया. कूल्टर ने 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. कैरे ने भी 36 रनों की शानदार पारी खेली.

भारत की ओर से कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि केदार जाधव ने भी ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को आउट किया. बता दें कि मौजूदा सीरीज में पांच वनडे मैच खेले जाने हैं. आज के मैच में भारत मे दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है. यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है.

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो टी-20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 2-0 से हरा दिया था. विशाखापट्टनम टी-20 में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धूंआधार शतक जड़ा था. मैक्सवेल की पारी में 9 छक्के शामिल थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल-


पहला वनडे- 2 मार्च, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे- 5 मार्च, नागपुर, दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे- 8 मार्च, रांची, दोपहर 1.30 बजे
चौथा वनडे- 10 मार्च, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
पांचवां वनडे- 13 मार्च, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे

इस प्रकार है दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोएनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, एडन जैम्पा, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, पैट कमिन्स और जेसन बेहरेनड्रॉफ

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर https://cricket.newsnation.in/cricket/4145/ind-vs-aus-1st-odi/Scorecard.html

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

केदार जाधव को बने मैन ऑफ द मैच

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.


केदार जाधव 81 और महेंद्र सिंह धोनी 59 रन बनाकर रहे नॉट आउट

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

हैदराबाद वनडे जीतने के लिए अब सिर्फ 1 रन की जरूरत

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

केदार जाधव का छक्का, भारत को जीत के लिए चाहिए महज 5 रन.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया करियर का 71वां अर्धशतक

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

44 ओवर के बाद भारत के 200 रन पूरे

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

केदार जाधव- 51


महेंद्र सिंह धोनी- 44

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

भारत को जीतने के लिए 42 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

केदार जाधव ने पूरा किया अपना 5वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/4


महेंद्र सिंह धोनी- 39


केदार जाधव- 38

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 216 छक्कों के साथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बने, ओवर में लगाया एक छक्का और एक चौका. 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 168/4

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 139/4


केदार जाधव- 25


महेंद्र सिंह धोनी- 16

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4


केदार जाधव- 17


महेंद्र सिंह धोनी- 11

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

26 ओवर के भारत का स्कोर 110/4


महेंद्र सिंह धोनी- 07


केदार जाधव- 07

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

एडम जैम्पा का दूसरा शिकार बने अंबाती रायडू, 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3


अंबाती- 13


धोनी- 01

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के विकेट के बाद मैदान पर आए धोनी

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, 37 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हुए रोहित शर्मा. कप्तान फिंच ने पकड़ा कैच

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

44 रन बनाकर एडम जैम्पा के शिकार बने कप्तान विराट कोहली

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 80/2, नए बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायडू क्रीज पर आए

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया दो लगातार चौका, आउट भी हुए, एडन जैम्पा ने लिया विकेट, 44 रनों की शानदार पारी खेल लौटे विराट

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

भारत को 167 रनों की जरूरत, 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 70/1

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 65/1, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मजबूत साझेदारी होती हुई.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए रोहित शर्मा

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42.


विराट कोहली- 16


शिखर धवन- 24

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा छक्का.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

भारत को अभी भी जीत के लिए चाहिए 203 रन, 9 विकेट हैं शेष

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

विराट कोहली की धीमी बैटिंग, 19 गेंदों पर बनाए हैं केवल 9 रन

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1


विराट कोहली- 09


रोहित शर्मा- 13

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं कप्तान विराट कोहली

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

कूल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवैल को कैच थमा बैठे धवन

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

बिना खाता खोले आउट हुए शिखर धवन.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने चौके से किया जेसन बेहरेनड्रॉफ का स्वागत

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, 28 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226/6


नाथन कूल्टर नाइल- 28


एलेक्स कैरे- 26

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 2 ओवर शेष.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

कूल्टर नाइल- 25


कैरे- 19

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/6

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल को 19 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 196/6.


कैरे- 11


कूल्टर नाइल- 13

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरे 03 और कूल्टर नाइल 6 रन बनाकर क्रीज पर

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन कूल्टर नाइल

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/6

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 40 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मैक्सवैल.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

टर्नर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एलेक्स कैरे

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, 21 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए टर्नर.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148/4


मैक्सवेल- 33


टर्नर- 05

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

30 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए हैंड्सकॉम्ब.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप की फिरकी में फंसे हैंड्सकॉम्ब.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के पूरे हुए 100 रन.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने लिया ख्वाजा का विकेट.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

50 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा ने पूरा किया अर्धशतक.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

ख्वाजा और स्टोइनिस के बीच हुई 86 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका. 37 रन बनाकर केदार जाधव का शिकार बने मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/1


ख्वाजा- 46


स्टोइनिस- 37

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

ख्वाजा- 40


स्टोइनिस- 28

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन.


ख्वाजा- 26


स्टोएनिस- 19

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन.


ख्वाजा- 04


स्टोएनिस- 07

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोएनिस तीसरे नंबर पर गेंदबाजी करने के लिए आए हैं.

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.