logo-image

रिकार्ड: जीत के मामले में कप्तानों के कप्तान बनने की ओर कोहली

भारत के युवा क्रिकेटर कोहली का नाम उन कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है जो भारत की कप्तानी करते हुए लगातार टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड बना चुके हैं।

Updated on: 21 Nov 2016, 03:21 PM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ जहां भारत 5 मैंचों की सीरिज़ में 1-0 से आगे हो गया है तो वहीं कप्तान विराट कोहली के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है।

भारत के युवा क्रिकेटर कोहली का नाम उन कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है जो भारत की कप्तानी करते हुए लगातार टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड बना चुके हैं। कोहली विशाखापट्टनम जीत के साथ भारत के बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में नंबर 2 पायदान पर आ गए हैं।

और पढ़ें: अश्विन 2016 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने

विराट कोहली की कप्तानी में पिछले 15 मुकाबलों में टीम इंडिया ने एक भी हार दर्ज नहीं की है। इससे पहले कोहली से आगे मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम था। अज़हरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने लगातार 14 मैच जीते थे। इस लिस्ट में सबसे उपर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने बतौर भारतीय कप्तान लगातार 17 मैच जीते हैं।