logo-image

Ind Vs Eng: टीम इंडिया हारी मगर रविचंद्रन अश्विन ने बना डाला यह रिकॉर्ड

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन ही भारत पारी और 159 रनो से हार गई लेकिन इस मैच में अश्विन के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया।

Updated on: 13 Aug 2018, 01:34 PM

नई दिल्ली:

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन ही भारत पारी और 159 रनो से हार गई लेकिन इस मैच में अश्विन के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया। अश्विन टेस्ट के दोनों पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पहली पारी में जब टीम इंडिया 107 रन पर सिमट गई तो अश्विन ने 29 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में भारत की टीम 130 रनों पर ढेर हो गई। अश्विन ने दूसरी पारी में भी 33 रन बनाए।

इन दोनों पारियो के बाद अश्विन किसी टेस्ट में आठवें या निचले क्रम पर बल्लेबाजी पर उतरकर दोनों पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं।

वहीं यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह करिश्मा ऑस्ट्रेलिया के टप स्कॉट और पीटर सिडल, जिम्बाब्वे के गाय व्हिटल और ग्रीम क्रैमर और न्यूजीलैंड के ली जर्मोन कर चुके थे।

क्या हुआ दूसरे टेस्ट में

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 159 रनों से हरा दिया। भारत की दूसरी पारी महज 130 रन पर आउट हो गई। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड के पास 289 रनों की बढ़त थी जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ढेर हो गई।

जेम्स एंडरसन (23/4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर भारत को पारी और 159 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय टीम ने टी सेशन से पहले 66 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और उसे इंग्लैंड के स्कोर से आगे निकलने के लिए 223 रन की जरूरत थी। लेकिन टीम 47 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।