logo-image

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया से हार पर किया भारत का बचाव, बोले- टीम इंडिया जल्द वापसी करेगी

टीम इंडिया को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद बयानबाजी और आलोचनाओं का दौर शुरु हो चुका है। ऐसे में भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए टीम के कम बैक की उम्मीद की है।

Updated on: 26 Feb 2017, 11:44 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद बयानबाजी और आलोचनाओं का दौर शुरु हो चुका है। ऐसे में भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए टीम के कम बैक की उम्मीद की है।

सचिन 21 किलोमीटर की दिल्ली मैराथन में शिरकत करने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे। जहां सचिन ने आईडीबाई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के दूसरे सीरीज में मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ दिल्ली मैराथन में सचिन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात की सचिन ने कहा,'हम सीरीज नहीं हारें हैं, एक हार का मतलब यह नहीं होता कि हम वापसी नहीं कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें- आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस दिल्ली मैराथन में दौड़ते दिखेंगे कई नामचीन सितारे

इसके अलावा सचिन ने आगे कहा, 'हम अपनी टीम की स्प्रिंट को जानते हैं, मुझे पता है वह वापसी करेंगे। मैच में अच्छे और मुश्किल दोनों तरह के हालात बनते हैं। इससे देखने को मिलता है कि कोई टीम दोबारा अपने पैरों पर कैसे खड़ी हो जाती है।'

इसके पहले सहवाग ने भी भारतीय टीम का समर्थन करते हुए टीम इंडिया के जख्मों पर मरहम लगाया था। सहवाग ही सिर्फ सहवाग नहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत के हार के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा 'भारत के लिए यह एक चेतावनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई।' अपने दूसरे ट्वीट में कैफ ने लिखा 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मुझे दोबारा टेस्ट मैच देखने के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद। कोहली और कुंबले के प्लेयर जरूर वापसी करेंगे।'


यह भी पढ़ें- विराट का जलवा बरकरार,ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी जीते कोहली, चुने गये 2016 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा 'एक ऐसे पिच पर जो पिच नहीं था और हर गेंद खेलना मुश्किल था वहां स्टीवन स्मिथ के शानदार पारी के लिए उन्हें नमन करता हूं।' अपने दूसरे ट्वीट में हरभजन ने लिखा 'इस पिच पर अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। यहां से उम्मीद करना चाहिए कि आगे हम अच्छा ट्रैक पर खेलेंगे और सही नतीजे मिलेंगे।'

टीम इंडिया की हार के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की बधाईयों का तांता लग गया। ऑस्टेलियाई टीम के शानदार प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बड़े खिलाड़ियों ने अपने टीम को बधाई दी। खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों को 4502 दिन बाद मिली जीत के लिए गर्व जताया।