logo-image

IND vs AUS: टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई कंगारूओं पर भारी रही है विराट सेना, देखें आंकड़े

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी बादशाहत जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में अब तक अपना दबदबा बना पाने में असफल रही हैं.

Updated on: 20 Nov 2018, 12:56 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद विराट सेना आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रही है. इस दौरे पर भारत 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाला है. 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर टी-20 मैचों में एक दूसरे के खिलाफ दम दिखाने उतरेंगे. हालांकि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी बादशाहत जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में अब तक अपना दबदबा बना पाने में असफल रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने 17 फरवरी 2005 को टी20 फॉर्मेट का पहला इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड में खेला गया था जिसमें उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई थी. हालांकि 44 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट में अपना शानदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद वह इस फॉर्मेट में कुछ खास कर पाने में नाकाम रही.

वहीं 1 दिसंबर 2006 को अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाली भारतीय टीम ने पहले ही विश्व कप को जीत कर अपनी बादशाहत का ऐलान कर दिया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक T20 इंटरनैशनल मैच भी जीते हैं.

इतना ही नहीं आईसीसी की मौजूदा T20 रैंकिंग्स में भी भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. बता दें कि 1 फरवरी 2012 के बाद से भारत कभी भी ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों नहीं हारा है.

आइये एक नजर इनके आंकड़ों और रिकॉर्ड पर भी डालते हैं-

ऑस्ट्रेलिया में भारत और मेजबान टीम के बीच यह कुल चौथी द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी, जिसमें भारत सिर्फ 1 बार ही सीरीज हारा है. भारत ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के साथ 1 मैच की इकलौती सीरीज खेली थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को केवल 74 रन पर आउट कर मैच को 52 बॉल बाकी रहते 9 विकेट से जीता था.

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2019 बीच में छोड़ चले जाएंगे अपने देश, जाने क्यों 

दूसरी सीरीज 2012 में खेली गई थी. दो मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 31 रन से जीता जबकि भारत ने दूसरा मैच 8 विकेट से जीता.

तीसरी सीरीज 2016 में खेली गई थी. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों मैच जीते थे. तीनों ही मैचों में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी बनाई थी, जबकि रोहित शर्मा ने दो फिफ्टी जड़ी थी.

टी-20 में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के करीब 10 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, इनमें से 6 खिलाड़ी भारतीय है. इस लिस्ट में 2207 रन के साथ रोहित शर्मा पहले, 2102 रन के साथ विराट कोहली दूसरे, बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर 1792 रन के साथ तीसरे, 1605 रन के साथ सुरेश रैना चौथे, 1601 रन के साथ आरोन फिंच पांचवें, 1487 रन के साथ एमएस धोनी छठे, 1462 रन के साथ शेन वॉटसन सातवें, 1229 रन के साथ ग्लेन मैक्सवेल आठवें, 1177 रन के साथ युवराज सिंह नौवें और 1115 रन के साथ शिखर धवन दसवें नंबर पर हैं.

वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी भारतीय गेंदबाज आर अश्विन का नाम 52 विकेट के साथ टॉप पर है.

और पढ़ें: चेक बाउंस मामले में मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ़्तारी का वारंट हो सकता है जारी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन

आगामी सीरीज से पहले अगर दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो यहां भी भारतीय टीम ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ रही है. जहां भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की धरती पर तीन मैचों की टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई है.

जनवरी 2017 से लेकर अब तक टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने इस दौरान कुल 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली. इनमें से 8 सीरीज जीती जबकि केवल एक में हार मिली है. भारत ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.